उत्तराखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें Uttarakhand Vridha Pension List 2023 Online Check @ssp.uk.gov.in: उत्तराखंड के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर वृद्धा पेंशन लिस्ट उत्तराखंड जारी कर दी गयी है. उम्मीदवार इस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Old Age Pension List Uttarakhand में अपना नाम चेक कर सकते हैं, जिन लाभार्थीयों का नाम इस सूची में होगा उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
Uttarakhand Vridha Pension List 2022-23
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत प्रदेश के निराश्रित वृद्धजनों को उनके भरण पोषण एवं आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की गयी है. जिसमे 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के निराश्रित वृद्धजनों को पेंशन प्रदान की जाती है. इस स्कीम के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों को प्रतिमाह 1500/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह आर्थिक सहायता सिर्फ उन्हीं वृद्धजनों को प्रदान की जाएगी, जिनका नाम उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट में होगा. आइये जानते हैं, Vridha Pension List UK में नाम चेक करने की प्रक्रिया के बारे में.
उत्तराखंड राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें
Vridha Pension List Uttarakhand 2023 Overview
आर्टिकल | Uttarakhand Vridha Pension List |
योजना का नाम | वृद्धा पेंशन योजना |
लिस्ट किसके द्वारा जारी की जाती है | सामाजिक कल्याण विभाग |
किस पोर्टल पर जारी की जाती है | सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल |
उद्देश्य | वृद्धा पेंशन लिस्ट को ऑनलाइन प्रकाशित करना |
लाभार्थी | राज्य के 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के निराश्रित वृद्धजन |
आर्थिक लाभ | 1500/- रूपए प्रतिमाह |
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | ssp.uk.gov.in |
Uttarakhand Vridha Pension List 2023 Online Check : संक्षिप्त विवरण
- स्टेप 1: ssp.uk.gov.in पोर्टल ओपन करें
- स्टेप 2: वृद्धावस्था पेंशन ऑप्शन चुने
- स्टेप 3: क़िस्त का चयन करें
- स्टेप 4: अपना जिला सेलेक्ट करें
- स्टेप 5: क्षेत्र का चयन करें
- स्टेप 6: अपनी तहसील का चयन करें
- स्टेप 7: ब्लॉक का चयन करें
- स्टेप 8: पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
- स्टेप 9: गाँव का नाम सेलेक्ट करें
- स्टेप 10: उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक करें
उत्तराखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?
Vridha Pension List UK ऑनलाइन चेक करने के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: ssp.uk.gov.in पोर्टल ओपन करें
उत्तराखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें
स्टेप 2: वृद्धावस्था पेंशन ऑप्शन चुने
सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे. वृद्धा पेंशन लिस्ट उत्तराखंड चेक करने के लिए आपको वृद्धावस्था पेंशन के सामने दिए गए “क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 3: क़िस्त का चयन करें
जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करोगे, एक नया पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जारी की गयी किस्तें, कुल पेंशनर्स, पेंशन राशि आदि विवरण देखने को मिलेगा. यहाँ पर आपको क़िस्त का चयन करना है, एवं विस्तार से जानने के लिए निचे दी गयी “क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीन शॉट में बताया गया है.
स्टेप 4: अपना जिला सेलेक्ट करें
इसके बाद उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत आने वाले जिलों की सूची खुल जायेगी. इस सूची में आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है, एवं उसके सामने दिए गए “क्षेत्र” लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप 5: क्षेत्र का चयन करें
जिले का चयन करने के बाद आपको क्षेत्र का चयन करना है. यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो URBAN का चयन करें. यदि आप ग्राम पंचायत की वृद्धावस्था पेंशन सूची देखना चाहते हैं, तो Rural का चयन करें. एवं उसके सामने दिए गए “क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपनी तहसील का चयन करें
क्षेत्र का चयन करने के बाद तहसील की सूची खुल जायेगी. यहाँ पर आपको अपनी तहसील को सर्च करना है, एवं उसके सामने दिए गए “क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में समझाया गया है.
स्टेप 7: ब्लॉक का चयन करें
तहसील का चयन करने के बाद उस तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक की सूची खुल जायेगी. यहाँ पर आपको अपने ब्लॉक को सर्च करना है, एवं उसके सामने दिए गए “क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप 8: पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पंचायत की सूची ओपन हो जायेगी. इस सूची में आपको अपने पंचायत को सर्च करना होगा एवं उसके सामने दिए गए क्लिक करें लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 9: गाँव का नाम सेलेक्ट करें
पंचायत का चयन करने के बाद, उस पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँव की सूची खुल जायेगी. अपने गाँव को सेलेक्ट करने एवं उसके सामने दिए गए क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 10: उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक करें
जैसे ही आप क्लिक करें लिंक पर क्लिक करेंगे. वृद्धा पेंशन लिस्ट उत्तराखंड आपके सामने खुलकर आ जायेगी. इस लिस्ट में आप अपने नाम को चेक करें.
इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को चरण-दर-चरण फॉलो करके Uttarakhand Vridha Pension List 2023 चेक कर सकते है.
उत्तराखंड राज्य के जिले जिनकी वृद्धावस्था पेंशन सूची ऑनलाइन उपलब्ध है
क्र.सं. | जिले का नाम |
---|---|
1 . | Almora |
2 . | Bageshwar |
3 . | Chamoli |
4 . | Champawat |
5 . | Dehradun |
6 . | Haridwar |
7 . | Nainital |
8 . | Pauri Garhwal |
9 . | Pithoragarh |
10 . | Rudrapryag |
11 . | Tehri Garhwal |
12 . | Udham Singh Nagar |
13 . | Uttarkashi |
Vridha Pension List UK में नाम जुडवाने के लिए पात्रता
- आवेदक उत्तराखंड राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
- लाभार्थी की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- लाभार्थी बी0 पी0 एल0 श्रेणी का हो अथवा उसकी मासिक आय रू 4000 तक हो.
- अभ्यर्थी के कोई पुत्र / पौत्र यदि 20 वर्ष से अधिक आयु का न हो । यदि 20 वर्ष से अधिक आयु का पुत्र /पोत्र हो तो वह गरीबी की रेखा से नीचे जीपन यापन कर रहे हो तो ऐसे अभ्यर्थी को पेंशन से वंचित नहीं किया जाएगा.
- गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के समस्त अभ्यर्थी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र होंगे.
- 60 वर्ष या अधिक आयु के वृद्धजन जो बी.पी.एल.चयनित परिवार के सदस्य न हों उन्हें पेंशन की पूरी धनराशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।
वृद्धा पेंशन लिस्ट उत्तराखंड में नाम जुडवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- रहवासी/निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बीपीएल राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
महत्वपूर्ण आवेदन फॉर्म:-
FAQs
वृद्धा पेंशन लिस्ट उत्तराखंड चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ssp.uk.gov.in है.
उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ssp.uk.gov.in पर जाएँ एवं वृद्धावस्था पेंशन का चयन करें. उसके बाद जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गाँव आदि का चयन करके उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट चेक कर सकते हैं.
वृद्धा पेंशन लिस्ट उत्तराखंड में नाम होने पर वृद्धजनों को प्रतिमाह 1500 रूपए की पेंशन प्रदान की जाती है.
आपको वृद्धा पेंशन स्कीम में आवेदन करना होगा. आवेदन आप सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssp.uk.gov.in के माध्यम से कर सकते हो.
उत्तराखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की डिटेल्स, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
इस लेख में हमने Uttarakhand Vridha Pension List 2022-23 ऑनलाइन चेक कैसे करें, एवं वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट उत्तराखंड में नाम जुडवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको उत्तराखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.
Leave a Comment