UP Family ID Registration 2023 – उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता, लाभ

Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Government Scheme

UP Family ID Registration 2023 – उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता, लाभ

up family id online registration

UP Family ID Registration 2023, UP Ek Parivar Ek Pehchan Family ID, यूपी एक परिवार एक पहचान फॅमिली आईडी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, स्टेटस देखें @familyid.up.gov.in: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से परिवारी आईडी योजना शुरू की है. फॅमिली आईडी के तहत, राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी. UP Family ID से पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आएगी.

up family id online registration
up family id online registration

UP Family ID Registration 2023

वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में लगभग 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड धारक उपलब्ध हैं. उनका राशन कार्ड नंबर ही उनका UP Family ID है. जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, वह उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान फैमिली आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट familyid.up.gov.in पर जाकर UP Family ID Registration के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको Uttar Pradesh Family ID के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसकी जानकारी प्रदान कर रहें हैं.

उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट कैसे चेक करें

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे देखें

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश

राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक कैसे करें

भू नक्शा उत्तर प्रदेश चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

UP Ek Parivar Ek Pehchan Yojana – Overview

आर्टिकलUP Family ID Registration
योजनाएक परिवार एक पहचान योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीउत्तर प्रदेश सरकार
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना एवं सरकार योजनाओं का लाभ प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटfamilyid.up.gov.in

UP Family ID Registration के लिए आवश्यक दिशानिर्देश

  • परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है.
  • परिवार रजिस्ट्रेशन के लिए सभी सदस्यों का मोबाइल ओटीपी के माध्यम से eKYC किया जाना अनिवार्य है. इसलिए परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरुरी है.
  • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड संख्या है, उनकी राशन कार्ड संख्या ही उनकी फॅमिली आईडी होगी.
  • ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े हुए हैं उन्हें अन्य किसी परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता है.
  • UP Family ID Registration में सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें ताकि सत्यापन आसानी से किया जा सके.
  • Family ID UP Application Status को 15 अंकों के एप्लीकेशन नंबर से देखा जा सकता है.

UP Family ID Registration हेतु पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • परिवार के प्रत्येक सदस्य जिसकी आय 18 वर्ष या इससे अधिक है वह UP Family ID Registration के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • राज्य के नागरिक जिनके पास राशन कार्ड है वह भी UP Family ID के लिए आवेदन कर सकते हैं.

UP Family ID Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

UP Family ID Online Registration कैसे करें

UP Family ID Online Registration के लिए उम्मीदवार निचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1: familyid.up.gov.in पोर्टल ओपन करें

सर्वप्रथम आपको फॅमिली आई.डी. – एक परिवार एक पहचान पोर्टल familyid.up.gov.in पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2: New Family ID Registration ऑप्शन सेलेक्ट करें

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको “New Family ID Registration” का ऑप्शन मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.

up family id

स्टेप 3: नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा. इस पेज में आपको अपना नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा. जैसा निचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है.

up family id

स्टेप 4: मोबाइल पर आये ओटीपी को दर्ज करें

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. आपको वह ओटीपी दर्ज एवं केप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

up family id

स्टेप 5: Sign in to Continue लिंक पर क्लिक करें

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आपका सफलतापूर्वक पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा. इसके बाद UP Family ID Registration हेतु आवेदन करने के लिए आपको Sign In to Continue लिंक पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

up family id

स्टेप 6: मोबाइल नंबर दर्ज करें

इसके बाद अगला पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा.

up family id

स्टेप 7: OTP को दर्ज करें

अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. आपको वह ओटीपी एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.

up family id

स्टेप 8: आधार नंबर दर्ज करें

इसके बाद अगले पेज में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके आगे बढे बटन पर क्लिक करना होगा. अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें.

up family id

स्टेप 9: फॅमिली आई.डी. रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढे विकल्प को चुने

अब UP Family ID Registration हेतु आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर फॅमिली आई.डी. रजिस्ट्रेशन हेतु आगे बढे विकल्प खुलेगा. यूपी फॅमिली आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.

up family id

स्टेप 10: घोषणा को सेलेक्ट करें एवं ओटीपी भेजें विकल्प पर क्लिक करें

इसके बाद आपको दिए गए घोषणा को पढ़कर उसे सेलेक्ट करना होगा. उसके ओटीपी भेजें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

up family id

स्टेप 11: आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर आये ओटीपी को दर्ज करें

अब आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा. वह ओटीपी दर्ज करें एवं वेरीफाई करें बटन पर क्लिक करें.

up family id

स्टेप 12: UP Family ID Registration Form भरें

अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर यूपी फॅमिली आईडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म में आपको अपना व्यक्तिगत विवरण, परिवार के सदस्यों का विवरण आदि दर्ज करना होगा एवं अंत में Submit बटन पर क्लिक करना होगा. इस प्रकार एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर आप फॅमिली आईडी के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.

up family id

UP Family ID Application Status Check कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको UP Family ID की ऑफिसियल वेबसाइट familyid.up.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको “Track Application Status” का ऑप्शन मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें.
up family id track application status
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अद्यतन स्थिति दिखाएँ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
up family id track application status
  • इसके बाद Uttar Pradesh Family ID Applciation Status खुलकर आ जाएगा.
  • इस प्रकार आप फॅमिली आईडी स्टेटस चेक कर सकते हो.

Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने आपको UP Family ID Registration ऑनलाइन कैसे करें, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको यूपी फॅमिली आईडी रजिस्ट्रेशन हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.

FAQs

फॅमिली आई.डी. क्या है?

फॅमिली आईडी प्रत्येक परिवार के लिए 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या है. जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज होता है.

UP Family ID क्यों आवश्यक है?

राज्य में संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फॅमिली आईडी होना आवश्यक है.

UP Family ID की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश फॅमिली आईडी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट familyid.up.gov.in है.

Uttar Pradesh Family ID के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसकी प्रक्रिया लेख में ऊपर हमने विस्तारपूर्वक साझा की हुई है. अधिक जानकारी के लिए लेख को पढ़ें.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment