Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
National

Today Liquer Price: शराब प्रेमियों को शराब खरीदने के लिए करने होंगे ज्यादा पैसे खर्च, शराब हुई 100 रूपए और महंगी

Today Liquer Price

Today Liquer Price: शराब प्रेमियों को शराब खरीदने के लिए करने होंगे ज्यादा पैसे खर्च, शराब हुई 100 रूपए और महंगी आबकारी विभाग ने एक प्रस्ताव बनाया है जिसके तहत ठेके की नीलामी में दस प्रतिशत तक की वृद्धि होगी। इसमें वाणिज्यिक कर विभाग ने नुकसान को देखते हुए 15 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी के पक्ष में सहमति जताई है.

Today Liquer Price

मध्य प्रदेश के शराब प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है. यहां शराब खरीदने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. अप्रैल महीने से देशी व विदेशी शराब महंगी हो जाएगी. देशी शराब पर पांच से दस रुपए तो अंग्रेजी शराब पर 100 रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. हालांकि चुनावी साल में सुरा प्रेमियों का खासा ख्याल रखा जा रहा है. चुनाव होने की वजह से यह अब तक की सबसे कम बढ़ोतरी है.

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग (Excise Department) ने दस प्रतिशत ज्यादा राशि में इस बार ठेके नीलाम करने का प्रस्ताव बनाया है. इसमें वाणिज्यिक कर विभाग नफा नुकसान देखते हुए 15 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी करने के पक्ष में है, ताकि वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लक्ष्य 13 हजार करोड़ रुपए से आगामी साल में ज्यादा राजस्व (Revenue) मिल सके. हालांकि अंतिम फैसला कैबिनेट में तय होगा.

Kisan Kalyan Mahakumbh: किसानों को सौगात! ब्याज माफ़ी, फसल बीमा समेत 6500 करोड़ रूपए मजूर

884 करोड़ कमाने का लक्ष्य

बता दें कि राजधानी भोपाल में वित्तीय वर्ष 2022-23 में शराब ठेकों की नीलामी से 884 करोड़ रुपए कमाने का लक्ष्य था. 10 प्रतिशत बढ़ने के बाद इस साल 88 करोड़ रुपए अधिक मिलने की उम्मीद है.

Indian Cricket Team: इस भारतीय खिलाडी ने अपने डेब्यू मैच में मचाया कहर, विरोधी टीम के छुडाये छक्के

कितनी महंगी होगी शराब

बता दें कि अभी तक मध्य प्रदेश में 200 एमएल देशी शराब का पौवा 57 रुपए का है, जो 60 रुपए तक बिकता है, जबकि कई जिलों में इसके 65 रुपए वसूल किए जाते हैं. अंग्रेजी शराब में ब्लैंडर प्राइड की बोतल 1250 रुपए की है जो 1300 रुपए, एमडी नंबर वन 550 से 600 रुपए और सिवास रीगल 2300 रुपए की है, जो अब 200 तक महंगी हो जाएगी. 

MP Kisan News: शिवराज सरकार का ऐलान, 44 लाख किसानों के खाते में आज किए जायेंगे 2900 करोड़ रूपए ट्रान्सफर

उमा सरकार में हुई यह पहल

बता दें कि 2004-05 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यकाल में नीलामी टेंडर से हुई थी, जिससे बड़े ठेकेदारों का सिंडिकेट टूटा और छोटे ठेकेदार मैदान में आए थे. हालांकि यह व्यवस्था साल भरी ही चली, फिर लॉटरी से दुकानें नीलाम होने लगी थीं.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment