Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Government Scheme

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान चेक कैसे करें 2023 | Ration Card List Rajasthan

rajasthan ration card list

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान चेक कैसे करें 2023 Ration Card List Rajasthan: राजस्थान राज्य के नागरिक अब घर बैठे नए राशन कार्ड शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. राजस्थान सरकार ने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया है. राजस्थान राज्य के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अन्नपूर्णा, अन्त्योदय, बीपीएल एवं अन्य राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए उम्मीदवार इस लेख पर अंत तक बने रहें.

rajasthan ration card list

Ration Card List Rajasthan 2023

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल food.rajasthan.gov.in को लांच किया गया है. इस पोर्टल पर आप जिलेवार, ब्लॉक वाइज, ग्राम पंचायत वाइज एवं पंचायत वाइज राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आइये बिना देर किये जाने  ऑनलाइन राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें

राशन कितना मिलेगा कैसे चेक करे 2023

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023

मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट

Rajasthan Ration Card List 2023: Overview

लेखराजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2023
सम्बन्धित विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
उद्देश्यऑनलाइन राशन कार्ड सूची उपलब्ध कराना
लाभार्थीराजस्थान राज्य के नागरिक
राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यराजस्थान
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटfood.rajasthan.gov.in

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?

वह सभी उम्मीदवार जो राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1: food.rajasthan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन अथवा कंप्यूटर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

ration card list rajasthan

स्टेप 2: जिलेवार राशन कार्ड विवरण को चुने

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. अब आपको “महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनाएँ” सेक्शन के अंतर्गत “राशन कार्ड” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें. इसके बाद कई ऑप्शन खुलेंगे. आपको “जिलेवार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करना होगा.

rajasthan ration card list

स्टेप 3: अपने जिले का नाम चुने

अब आपके सामने जिलों की सूची खुलकर आएगी, यदि आप ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते हैं, तो “Rural” का चयन करना होगा एवं यदि आप शहरी क्षेत्र की सूची चेक करना चाहते हैं तो “Urban” का चयन करना होगा. उसके बाद आप जिसे जिले से हैं, उसके नाम पर क्लिक करें.

new ration card list rajasthan

स्टेप 4: अपने ब्लॉक का चयन करें

अपने जिले का चयन करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक की सूची खुलकर आएगी. अब आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा.

rajasthan ration card list block wise

स्टेप 5: ग्राम पंचायत का चयन करें

ब्लॉक का चयन करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत की सूची खुलकर आएगी. अब आप जिस ग्राम पंचायत से हैं, उस पर क्लिक करें.

ration card list gram panchayat

स्टेप 6: अपने गाँव का चयन करें

ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद ग्राम पंचायत के आने वाले गाँव की सूची खुल जायेगी. आप जिस गाँव से हैं, उस गाँव के नाम पर क्लिक करें.

rajasthan ration card list village wise

स्टेप 7: राशन दुकान का चयन करें

गाँव का चयन करने के बाद, आपके सामने राशन दुकानों की सूची खुलकर आ जायेगी. इसमें आपको अपना राशन दुकान के नाम पर क्लिक करना होगा.

rajasthan ration card fps

स्टेप 8: राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

अब उस राशन दुकान के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की सूची खुल जायेगी. इस सूची में आप अपने नाम को जांचे एवं राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें.

rajasthan ration card lis detailst

स्टेप 9: राशन कार्ड विवरण चेक करें

जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करोगे, आपका राशन कार्ड का विवरण आपके सामने खुलकर आ जाएगा. इसमें उपभोक्ता का नाम, परिवार के सदस्यों का विवरण आदि दर्ज होगा. यहाँ से आप राशन कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं.

इस तरह ऊपर दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आप ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 जिलेवार

राजस्थान राज्य के किन-किन जिलों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है, यह जानने के लिए निचे दी गयी तालिका को देखें:-

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

महत्वपूर्ण आवेदन फॉर्म:-

राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़

राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़

राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़

राजस्थान राशन कार्ड सूची से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

नई राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

राजस्थान राशन कार्ड की नई लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in पर जाए. जिलेवार राशन कार्ड विवरण को चुने. उसके बाद जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं गाँव का चयन करें. राशन कार्ड सूची खुलकर आ जायेगी.

राशन कार्ड लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए क्या करें?

आप अपने क्षेत्र के खाद्य विभाग कार्यालय में जाएँ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें. फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें एवं फॉर्म को रसद विभाग में जमा करा दें. इस प्रकार आप राशन कार्ड में नाम जुडवा सकते हैं.

राशन कार्ड आवेदन फॉर्म कहाँ से प्राप्त करें?

उम्मीदवार अपने क्षेत्र के रसद अधिकारी कार्यालय से अथवा ऑफिसियल वेबसाइट food.rajasthan.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें?

आप अपने क्षेत्र के रसद अधिकारी कार्यालय, उपखंड अधिकारी, ब्लॉक अधिकारी अथवा ग्रामीण पंचायत कार्यालय में संपर्क करें.

Conclusion: इस लेख के माध्यम से हमने आपको राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें? इसके बारे में जानकारी प्रदान की है. फिर भी यदि आपको Rajasthan Ration Card List देखने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment