राशन कार्ड लिस्ट पंजाब चेक कैसे करें 2023 Ration Card List Punjab: राशन कार्ड के माध्यम से ही गरीब परिवारों को राशन दुकानों से रियायती दरों पर राशन सामग्री जैसे गेंहू, चावल, चीनी आदि मिलती है. रियायती दरों पर राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड सूची में नाम होना जरुरी है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा Punjab Ration Card List Village Wise चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है. पंजाब राज्य के नागरिक खाद्य विभाग पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट epos.punjab.gov.in पर जाकर New Ration Card List Punjab APL, BPL, AAY, ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
Ration Card List Punjab 2023
ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से पहले पंजाब राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब ercms.punjab.gov.in ration card list ऑनलाइन उपलब्ध होने से नागरिकों को किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस आर्टिकल में हमने पंजाब न्यू राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया साझा की है. इसलिए आप लेख को अंत तक जरुर पढ़े. तो चलिए शुरू करते हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पंजाब
पंजाब निवास प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़
Punjab Ration Card List 2023- Overview
आर्टिकल | Ration Card List Punjab |
सम्बंधित विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पंजाब |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राज्य | पंजाब |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | epos.punjab.gov.in |
Ration Card List Online Check Punjab : संक्षिप्त विवरण
- स्टेप 1: epos.punjab.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- स्टेप 2: Month Abstract ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- स्टेप 3: District का नाम सेलेक्ट करें
- स्टेप 4: Inspector का नाम सेलेक्ट करें
- स्टेप 5: FPS ID सेलेक्ट करें
- स्टेप 6: पंजाब राशन कार्ड लिस्ट चेक करें
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?
राशन कार्ड लिस्ट पंजाब ऑनलाइन चेक करने की विस्तारपूर्वक जानकारी हेतु निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: epos.punjab.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
Ration Card List Punjab में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट epos.punjab.gov.in को ओपन करना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें
स्टेप 2: Month Abstract ऑप्शन को सेलेक्ट करें
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. पेज को स्क्रॉल करने पर आपको Month Abstract का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 3: District का नाम सेलेक्ट करें
विकल्प पर क्लिक करने के बाद पंजाब राज्य के सभी जिलों की सूची खुल जायेगी. अब आप जिस जिले का राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
स्टेप 4: Inspector का नाम सेलेक्ट करें
District (जिला) सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी Inspector की सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी. यहाँ आपको अपने Inspector के नाम पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 5: FPS ID सेलेक्ट करें
Inspector का नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले उचित मूल्य की दुकान (FPS) की सूची खुल जायेगी. यहाँ पर आपको सभी दुकानों की FPS ID दिखाई देगी. यहाँ पर आपको अपने राशन दुकान की FPS ID को सेलेक्ट करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 6: पंजाब राशन कार्ड लिस्ट चेक करें
जैसे ही आप FPS ID का चयन करेंगे, उस FPS के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों की सूची खुल जायेगी. यहाँ पर आपको राशन कार्ड नंबर, हितग्राही का नाम आदि जानकारी देखने को मिलेगी. इस सूची में आप अपने नाम की जाँच करें.
इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करके यह जान सकते हैं की, आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं. फिर भी यदि आपको नाम चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.
पंजाब के जिलों की लिस्ट जिनकी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है:-
PB ration card list online कौन-कौन से जिलों की उपलब्ध है, यह जानने के लिए निचे दी गयी तालिका को ध्यानपूर्वक देखें.
Amritsar (अमृतसर) | Ludhiana (लुधियाना) |
Barnala (बरनाला) | Mansa (मानसा) |
Bathinda (भटिण्डा) | Moga (मोगा) |
Faridkot (फरीदकोट) | Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब) |
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब) | Pathankot (पठानकोट) |
Ferozepur (फिरोजपुर) | Patiala (पटियाला) |
Fazilka (फाजिल्का) | Rupnagar (रूपनगर) |
Gurdaspur (गुरदासपुर) | S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर) |
Hoshiarpur (होशियारपुर) | Sangrur (संगरूर) |
Jalandhar (जालंधर) | Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर) |
Kapurthala (कपूरथला) | Taran Taran (तरन तारन) |
राशन कार्ड लिस्ट पंजाब से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट epos.punjab.gov.in है.
पंजाब राज्य के नागरिक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट epos.punjab.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके Punjab Ration Card List ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट epos.punjab.gov.in पर जाएँ. अब होम पेज पर उपलब्ध विकल्प Month Abstract पर क्लिक करें. इसके बाद District, Inspector एवं एफपीएस ईद को सेलेक्ट करके पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
यदि आपका नई राशन कार्ड सूची में नाम नहीं है, तो आपको नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन फॉर्म भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करा दें. उसके बाद जाँच के उपरान्त आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप रसद कार्यालय, पंचायत कार्यालय समिति में संपर्क कर सकते हो. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 1800-300-11007 पर बात करके भी समाधान पा सकते हैं.
Conclusion: इस लेख में हमने राशन कार्ड लिस्ट पंजाब चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट सहित साझा की है. फिर भी यदि आपको Ration Card List Punjab Online Check करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, ताकि वह भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके. ऐसे ही अन्य जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.
Leave a Comment