राशन कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश चेक कैसे करें 2023

Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Government Scheme

Ration Card List MP 2023 | राशन कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश चेक कैसे करें

ration card madhya pradesh 2023

राशन कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश चेक कैसे करें 2023 Ration Card List MP: यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या आप पुराने राशन कार्ड धारक हैं, तो आप एमपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. मध्य प्रदेश राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के MP Ration Card New List ऑनलाइन पोर्टल rationmitra.nic.in पर अपलोड की जाती है. राज्य के नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये Gram panchayat bpl list एवं nagar panchayat की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

ration card madhya pradesh 2023

Ration Card List MP 2023

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाता है. राशन कार्ड लिस्ट में नए उपभोक्ताओं के नाम जोड़े जाते हैं, एवं अपात्र नाम को MP Ration Card List से हटा दिया है. इसलिए आपका राशन कार्ड लिस्ट देखना बेहद जरुरी है. मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है, आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से घर बैठे MP Ration Card APL, BPL List ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आइये जाने हैं, मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट मध्य प्रदेश

लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

समग्र आईसी कैसे बनाएं ऑनलाइन यहाँ जानें

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

MP Ration Card List Online Check : संक्षिप्त विवरण

  • स्टेप 1: rationmitra.nic.in ओपन करें
  • स्टेप 2: वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) ऑप्शन चुनें
  • स्टेप 3: अपना जिला चुने
  • स्टेप 4: जिले के नाम पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: अपना जनपद चुने
  • स्टेप 6: अपना FPS Code को चुने
  • स्टेप 7: मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची चेक करें

विस्तारपूर्वक जानकारी हेतु निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें.

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?

MP Ration Card New List 2023 ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करें:-

स्टेप 1: rationmitra.nic.in ओपन करें

एमपी राशन कार्ड लिस्ट चेक कने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश फ़ूड सिक्यूरिटी पोर्टल rationmitra.nic.in पर जाएँ. ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के लिए यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें.

स्टेप 2: वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) ऑप्शन चुनें

ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद पेज को स्क्रॉल करें. अब आपको “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) सम्बन्धी जानकारी” सेक्शन के अंतर्गत “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार)” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें. जैसा निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

mp ration card list

स्टेप 3: अपना जिला चुने

जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे, अगला पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको अपने जिले का नाम चयन करना होगा एवं केप्चा कोड दर्ज करके “देखें” बटन पर क्लिक करना होगा.

ration card list mp

स्टेप 4: जिले के नाम पर क्लिक करें

जैसे ही आप जिले का नाम सेलेक्ट करके देखें बटन पर क्लिक करोगे, आपका जिला एवं उसके अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों की संख्या की सूची खुल जायेगी. इसके बाद आपको अपने “जिले” के नाम पर क्लिक करना होगा. जैसा निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

mp ration card new list

स्टेप 5: अपना जनपद चुने

जिले का चयन करने के बाद आपके सामने “जनपद” की सूची खुल जायेगी. आपको अपने जनपद पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 6: अपना FPS Code को चुने

जनपद का चयन करने के बाद राशन दुकानों की सूची खुलेगी. अब आपको राशन दुकान के सामने दिए गए “FPS Code” पर क्लिक करना होगा.

ration card list madhya pradesh

स्टेप 7: मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची चेक करें

FPS Code पर जैसे ही आप क्लिक करोगे उस राशन दुकान के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारकों की सूची खुल जायेगी. इस लिस्ट में आप अपने नाम को सर्च करें एवं अपने नाम के सामने दिए हुए “Family ID” पर क्लिक करें. जैसे ही आप फॅमिली आईडी पर क्लिक करोगे राशन कार्ड की डिटेल्स आपके सामने खुलकर आ जायेगी.

इस प्रकार आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश वह वह जिले जिनकी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल पर पर कौन-कौनसे जिले की उपलब्ध है, जानने के लिए निचे दी गयी तालिका का अवलोकन करें:-

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

राशन कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश से सम्बंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर (FAQs)

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट rationmitra.nic.in है.

एमपी राशन कार्ड बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

एमपी राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजली / पानी का बिल, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

मध्य प्रदेश की राशन कार्ड लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें?

यदि आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, एवं आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है, तो आप खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में जाकर संपर्क करें.

MP Ration Card Form PDF कहाँ से प्राप्त करें?

आप अपने नजदीकी ई-मित्र अथवा खाद्य एवं नागरिक विभाग अथवा ऑफिसियल वेबसाइट से एमपी राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

अपने नजदीकी खाद्य विभाग से पहले राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करें. फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें एवं आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें. पूर्णरूप से भरे आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में जाकर जमा करा दें.

इस लेख में हमने Ration Card List MP ऑनलाइन कैसे चेक करें, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं. ऐसी ही अन्य जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment