Haryana Ration Card List 2023 | राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा चेक कैसे करें

Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Government Scheme

Haryana Ration Card List 2023 | राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा चेक कैसे करें

haryana ration card list check

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023 Ration Card List Haryana: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा ने पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है. हरियाणा राज्य के नागरिक खाद्य विभाग हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट hr.epds.nic.in पर जाकर APL, AAY, OPH, CBPL & SBPL राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

haryana ration card list check

Haryana Ration Card List 2023

ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से पहले हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा ऑनलाइन उपलब्ध होने से नागरिकों को किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. इस आर्टिकल में हमने हरियाणा नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया साझा की है. इसलिए आप लेख को अंत तक जरुर पढ़े. तो चलिए शुरू करते हैं.

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हरियाणा

हरियाणा जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़

हरियाणा मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़

हरियाणा आय प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़

Ration Card List Haryana – Overview

आर्टिकलHaryana Ration Card List 2023
सम्बंधित विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक
उद्देश्यराशन कार्ड लिस्ट ऑनलान उपलब्ध कराना
लिस्ट चेक कने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यहरियाणा
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटhr.epds.nic.in

Ration Card List Haryana Online Check: संक्षिप्त विवरण

  • स्टेप 1: hr.epds.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • स्टेप 2: Ration Card ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • स्टेप 3: अपना DFSO Name सेलेक्ट करें
  • स्टेप 4: अपना AFSO Name सेलेक्ट करें
  • स्टेप 5: FPS ID सेलेक्ट करें
  • स्टेप 6: राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा चेक करें
  • स्टेप 7: राशन कार्ड डिटेल्स चेक करें

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?

राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा ऑनलाइन चेक करने की विस्तारपूर्वक जानकारी हेतु निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1: hr.epds.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें

Haryana Ration Card List में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हरियाणा (EPDS Haryana) की ऑफिसियल वेबसाइट hr.epds.nic.in को ओपन करना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2: Ration Card ऑप्शन को सेलेक्ट करें

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको दांयी तरफ Ration Card का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

haryana ration card list

स्टेप 3: अपना DFSO Name सेलेक्ट करें

राशन कार्ड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद DFSO की लिस्ट खुल जायेगी. यहाँ से आपको उस DFSO को सेलेक्ट करना हैं, जहाँ से आप है. उदाहरण के तौर पर यहाँ पर हम DFSO Ambala को सेलेक्ट करते हैं.

haryana ration card list

स्टेप 4: अपना AFSO Name सेलेक्ट करें

DFSO को सेलेक्ट करने के बाद AFSO लिस्ट खुल जायेगी. आप जिस AFSO से है उसका चयन करें. उदहारण के तौर पर हमने यहाँ पर AFSO Ambala Cantt को सेलेक्ट किया है. जैसा की आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

ration card list haryana

स्टेप 5: FPS ID सेलेक्ट करें

AFSO को सेलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले उचित मूल्य की दुकान (FPS) की सूची खुल जायेगी. आपको यहाँ पर दुकानदार का नाम एवं उसके अंतर्गत आने वाले APL, AAY, OPH, CBPL, SBPL राशन कार्ड धारकों की संख्या देखने को मिलेगी. आपका राशन कार्ड जिस FPS के अंतर्गत आता है, उसका चयन करें.

haryana ration card list fps id

स्टेप 6: राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा चेक करें

जैसे ही आप FPS का चयन करेंगे, उस FPS के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों की सूची खुल जायेगी. इस सूची में आप अपने नाम की जाँच करें. नाम मिल जाने पर “View” बटन पर क्लिक करें.

ration card list haryana online check

स्टेप 7: राशन कार्ड डिटेल्स चेक करें

जैसे ही आप view बटन पर क्लिक करोगे, राशन कार्ड की डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगी. यहाँ पर आपको राशन कार्ड धारक का नाम, पिता का नाम, निवास का पूर्ण विवरण, FPS Id, FPS Name, परिवार के सभी सदस्यों के नाम आदि जानकारी देखने को मिलेगी. आप निचे दिए गए Print बटन पर क्लिक करके राशन कार्ड को प्रिंट भी कर सकते है.

haryana ration card list details

इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करके यह जान सकते हैं की, आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं. फिर भी यदि आपको नाम चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

हरियाणा के जिलों की लिस्ट जिनकी ग्राम पंचायत सूची ऑनलाइन उपलब्ध है:-

HR ration card list online कौन-कौन से जिलों की उपलब्ध है, यह जानने के लिए निचे दी गयी तालिका को ध्यानपूर्वक देखें.

Ambala (अम्बाला)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Bhiwani (भिवानी)Mahendragarh (महेंद्रगढ़)
Charkhi Dadri (दादरी)Nuh (नूहं)
Faridabad (फरीदाबाद)Palwal (पलवल)
Fatehabad (फतेहाबाद)Panchkula (पंचकुला)
Gurugram (गुरुग्राम)Panipat (पानीपत)
Hisar (हिसार)Rewari (रेवाड़ी)
Jhajjar (झज्जर)Rohtak (रोहतक)
Jind (जींद)Sirsa (सिरसा)
Kaithal (कैथल)Sonipat (सोनीपत)
Karnal (करनाल)Yamunanagar (यमुनानगर)

राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें?

हरियाणा राज्य के नागरिक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in पर जाकर हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें?

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट hr.epds.nic.in पर जाएँ. अब होम पेज पर उपलब्ध विकल्प Ration Card पर क्लिक करें. इसके बाद DFSO, AFSO एवं FPS को सेलेक्ट करके हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Haryana Ration Card List Online Check करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट hr.epds.nic.in है.

राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?

राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप रसद कार्यालय, पंचायत कार्यालय समिति में संपर्क कर सकते हो.

Conclusion: इस लेख में हमने राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट सहित साझा की है. फिर भी यदि आपको Ration Card List Haryana Online Check करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, ताकि वह भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके. ऐसे ही अन्य जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment