राशन कार्ड लिस्ट बिहार चेक कैसे करें 2023 Ration Card List Bihar: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा, बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाती है. जिन लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वह Bihar Ration Card New List 2023 ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक जिलेवार, ग्राम पंचायत एवं गाँव की AAY, BPL एवं APL की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस लेख के जरिये हम आपको राशन कार्ड लिस्ट बिहार कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं.
Ration Card List Bihar 2023
व्यक्ति को उसकी पारिवारिक वार्षिक आय के आधार पर अन्त्योदय, एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है. खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड की लिस्ट अपडेट की जाती रहती है. इसलिए Bihar Ration Card list चेक करके आप यह जान सकते हैं की बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 में आपका नाम है या नहीं. आइये बिना देर किये जानते हैं, राशन कार्ड लिस्ट बिहार ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में.
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023
मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें
Bihar Ration Card List 2023 Online Check: संक्षिप्त विवरण
- स्टेप 1: epds.bihar.gov.in वेब पोर्टल ओपन करें
- स्टेप 2: RCMS Report ऑप्शन चुने
- स्टेप 3: जिले का चयन करें
- स्टेप 4: अपने क्षेत्र का चयन करें
- स्टेप 5: ब्लॉक को सेलेक्ट करें
- स्टेप 6: अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें
- स्टेप 7: गाँव को सेलेक्ट करें
- स्टेप 8: बिहार राशन कार्ड सूची चेक करें
- स्टेप 9: बिहार राशन डाउनलोड करें
राशन कार्ड लिस्ट बिहार डाउनलोड करने की जानकारी विस्तारपूर्वक समझने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखें.
बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?
Bihar Ration Card List Online Check करने के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: epds.bihar.gov.in वेब पोर्टल ओपन करें
राशन कार्ड लिस्ट बिहार ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: RCMS Report ऑप्शन चुने
ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “RCMS Report” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है.
स्टेप 3: जिले का चयन करें
विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा. इस पेज में आपको अपने जिले का चयन करके “Show” बटन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
अब आपने जिस जिले का चयन किया है, उस जिले के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की राशन कार्ड एवं राशन कार्ड धारकों की संख्या खुल जायेगी.
स्टेप 4: अपने क्षेत्र का चयन करें
यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो “Urban” के निचे दी गई संख्या पर क्लिक करें एवं यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो “Rural” के निचे दी गयी संख्या पर क्लिक करें. मान लीजिये आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप “Rural” के निचे दी गयी संख्या पर क्लिक करें.
स्टेप 5: ब्लॉक को सेलेक्ट करें
क्षेत्र का चयन करने के बाद बाद “ब्लॉक” की सूची खुलकर आएगी, आप जिस ब्लॉक से हैं, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपनी ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करें
ब्लॉक का चयन के बाद पंचायत की सूची खुलकर आएगी, आप जिस ग्राम पंचायत से हैं, उस ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 7: गाँव को सेलेक्ट करें
ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद गाँव की सूची खुलेगी, आप जिस गाँव में निवास करते हैं, उसके नाम पर क्लिक करें.
स्टेप 8: बिहार राशन कार्ड सूची चेक करें
अब उस गाँव के अंतर्गत आने वाले सभी APL, BPL एवं AAY राशन कार्ड धारकों की सूची खुलकर आ जायेगी. आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में विवरण देख सकते हो.
स्टेप 9: बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करें
इस सूची में आप अपने नाम की जाँच करें एवं नाम मिलने पर नाम के सामने दिए गए “राशन कार्ड संख्या” पर क्लिक करें. अब आपका राशन कार्ड आपके सामने खुलकर आ जाएगा. अब आप यहाँ से राशन कार्ड को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं.
इस प्रकार ऊपर दी गयी प्रक्रिया को चरण-दर चरण फॉलो करके आप आसानी से बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
बिहार राशन कार्ड लिस्ट जिले वाइज
बिहार राज्य के वह जिले जिनकी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है. निचे दी गयी तालिका को ध्यानपूर्वक देखें:-
Araria (अररिया) | Kishanganj (किशनगंज) |
Arwal (अरवल) | Madhubani (मधुबनी) |
Aurangabad (औरंगाबाद) | Monghyr (मुंगेर) |
Banka (बाँका) | Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर) |
Begusarai (बेगूसराय) | Nawada (नवादा) |
Bhagalpur (भागलपुर) | Patna (पटना) |
Bhojpur (भोजपुर) | Purnea (पूर्णिया) |
Buxar (बक्सर) | Rohtas (रोहतास) |
Darbhanga (दरभंगा) | Saharsa (सहरसा) |
East Champaran (पूर्वी चम्पारण) | Samastipur (समस्तीपुर) |
Gaya (गया) | Saran (सारन) |
Gopalganj (गोपालगंज) | Shiekhpura (शेखपुरा) |
Jamui (जमुई) | Sheohar (शिवहर) |
Jehanabad (जहानाबाद) | Sitamarhi (सीतामढ़ी) |
Kaimur (कैमूर) | Siwan (सीवान) |
Katihar (कटिहार) | Vaishali (वैशाली) |
Khagaria (खगड़िया) | West Champaran (पश्चिमी चम्पारण) |
अन्य उपयोगी आर्टिकल:-
बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 से सम्बन्धित प्रश्न (FAQs)
सभी उम्मीदवार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाकर बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम न होने पर खाद्य विभाग में जाकर संपर्क करें.
आप अपने राज्य की खाद्य विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, एवं विभाग में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करके उसे भरकर, आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करने के बाद 15 से 20 दिवस के भीतर राशन कार्ड बनकर आ जाता है.
इस लेख में हमने आपको राशन कार्ड लिस्ट बिहार चेक कैसे करें इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको Ration Card List Bihar चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप निचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसे ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी ऑफिसियल वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें. धन्यवाद!
Leave a Comment