राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें २०२३ Ration Card Online Apply Kaise karen: राशन कार्ड के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते हैं. नेशनल फ़ूड सिक्यूरिटी एक्ट (NFSA) के तहत परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 05 किलो गेंहू 2 रूपए प्रति क्विन्टल से प्रदान किया जाता है. अभी भी ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, जिसके कारण वह सरकार द्वारा जारी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. यदि आपका भी राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस लेख के जरिये हम आपको राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा करने जा रहें हैं.
राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है. कई लोगों को राशन कार्ड बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी न होने के कारण वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं, जिससे लोगों का काफी समय खराब होता है. आइये जानते हैं राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी प्रक्रिया के बारे में.
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023
- स्टेप 1: राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य की ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाना होगा.
- स्टेप 2: अपने राज्य की ई डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में e district और अपने राज्य का नाम दर्ज करके सर्च करें.
- स्टेप 3: अब गूगल सर्च बॉक्स में आपको अपने राज्य की लिंक मिलेगी, इस पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अपने राज्य की ई डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा.
- स्टेप 5: लॉग इन होने के बाद आपको “सेवाएं” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 6: इसके बाद आपको विभाग में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का चयन करना होगा एवं सेवाएँ में “नए राशन कार्ड आवेदन” पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 7: जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करोगे राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- स्टेप 8: अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को सही-सही दर्ज करें.
- स्टेप 9: उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें.
- स्टेप 10: आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 11: इस प्रकार आपका नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
इस प्रकार आप ऊपर दी हुई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आसानी से राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023 से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
आप अपने नजदीकी खाद्य विभाग अथवा अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात 15 से 20 दिनों के भीतर राशन कार्ड बनकर आ जाता है.
राशन कार्ड को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया जाता है.
Leave a Comment