RAJSSP Application Form 2023: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू कर रखी है, इस योजना का नाम “राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RAJSSP)” है । जिन लोगों को इस पेंशन योजना के बारे में नही पता है, तो वह इस आर्टिकल को पूरा पढिये ताकि वे लोग इस RAJSSP Scheme के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें । इसके अलावा हम आपको बता दे, की इस योजना का लाभ राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों , विधवा, तलाकशुदा लोगों को दिया जायेगा, जिसके तहत उनकी हर महीने एक निर्धारित पेंशन उनके बैंक खाते में दी जाएगी ।
इस पेंशन के जरिये लाभार्थियों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी, ताकि वह अपनी जीवन निर्वाह के लिए सभी जरूरत की चीजो को पूरा कर सकें, जैसे की वह अपनी दैनिक जरूरतें, दवाई, भोजन, और घर का समान जो रोजमर्रा के जीवन में आता हो । इन सब चीजो के लिए लाभार्थियों को किसी अन्य लोगों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा ।
RAJSSP Application Form 2023 (सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना)
वैसे तो राज्यस्थान सरकार द्वारा राज्य के लोगो के लिए कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाए शुरू की है । लेकिन यह पेंशन योजना उन लोगों के लिए सबसे ख़ास Scheme है, जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध व्यक्ति, तलाकशुदा/विधवाओं महिलाओं, विकलांग व्यक्ति है, जिनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं होता । इसलिए सरकार ने उन लोगो को हर महीने पेंशन की सुविधा दी है, ताकि वह अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकें ।
Rajasthan Social Security Pension Scheme 2023 के तहत सभी जाति (GEN, SC, ST, OBC) की महिलायं और पुरुष को लाभ दिया जायेगा, जिसके तहत उनकी आयु और पात्रता के आधार पर पेंशन की राशी दी जाएगी । इस योजना के तहत जो पेंशन की राशी दी जाएगी वह लाभार्थियों के बैंक खाते में दी जाएगी, इसलिए RAJSSP Scheme का लाभ लेने के लिए बैंक में खाता होना बहुत जरुरी है ।
राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान चेक कैसे करें 2023
Rajasthan Social Security Pension Scheme Overview
योजना का नाम | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (RAJSSP) |
विभाग का नाम | सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग |
द्वारा लॉन्च किया गया | राजस्थान सरकार |
उद्देश्य | लाभार्थियों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करना |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
संबंधित लेख | Atal Pension Yojana |
योजना का मिशन | वित्तीय सहायता प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rajssp.raj.nic.in/ |
Helpdesk Email ID | Rajssp2015@gmail.com (For Pensioner Yearly Verification) |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2226627 (Available In Working Hours) |
RAJSSP सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य राज्य के निराश्रित, वृद्धावस्था, बीमारी और अक्षमता के मामने में अपने नागरिको आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है । योजना के जरिये उनकी मदद के रूप में वित्तीय सहायता की जाएगी जोकि उनके बैंक खाते में दी जाएगी । इस पेंशन योजना के जरिये अब राज्य का नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा । इसके अलावा वह समाज में एक सम्मान के साथ जीवन व्यतीत कर पायेगा ।
राजस्थान पेंशन योजनायें ( RAJSSP )
राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ देने के लिए पेंशन योजनाओं को चार भागों में रखा है, जिसके तहत वे सभी आवेदन कर सकते है जो इस योजना के पात्र है । योजनाओ के बारे में जानने के लिए आप निचे देख सकते है।
- मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
- लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना का लाभ केवल वृद्धजनों को ही मिलेगा । इस योजना के तहत वृद्ध जनों की आयु महिला की 55 वर्ष से ज्यादा और पुरुष की आयु 58 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए । SOAPS (State Old Age Pension Scheme) के तहत 75 वर्ष से कम को ₹750 और 75 वर्ष व अधिक को ₹1000 दिए जाएगे । योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा ।
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
SWPS (State Widow Pension Scheme)– इस योजना के तहत “विधवा/तलाकशुदा/परित्यकता महिला” को लाभ प्रदान किया जायेगा, जिसके तहत महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक हो, उनको शामिल किया गया है । इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आवेदक अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करे । इसके अलावा सरकार द्वारा SWPS पेंशन योजना के तहत विधवा/तलाकशुदा/परित्यकता महिला को निम्न प्रकार से लाभ दिया जायेगा ।
- 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹500
- 55 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को ₹750
- 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹1000
- 75 वर्ष या उससे अधिक को ₹1500
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
इस योजना के अंतर्गत उन लोगों को लाभ दिया जाता है जो किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक हो, या फिर कोई प्राकृतिक रूप से बोने जिनकी लम्बाई 3 फीट 6 इंच से कम हो, या फिर हिजड़ापन से ग्रसित हो उन सभी लोगो को इस योजना के पात्र माना जाता है । SDPS (State Disability Pension Scheme) के तहत लाभार्थियों को निम्न प्रकार से आर्थिक पेंशन दी जाती है ।
- 55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को ₹750
- 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹1000
- 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250
- कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
सरकार द्वारा द्वारा हर महीने लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन को भी पेंशन योजना का लाभ दे रही है, जिसके तहत उन्हें हर महीने 75 वर्ष से कम को ₹750 और 75 वर्ष व अधिक को ₹1000 दिए जा रहे है. योजना में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल है, इस योजना में लाभ लेने के लिए आयु सीमा और पात्रता निम्न प्रकार से राखी गई है:-
- 55 वर्ष व अधिक आयु की महिला
- 58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष
- लघु एवं सीमांत कृषक की परिभाषा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 31.8.2013 के अनुरूप
राष्ट्रीय पेंशन योजनाएं
राजस्थान राज्य में निम्नलिखित राष्ट्रीय पेंशन योजनायें संचालित की जा रही है:-
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- पात्रता – बीपीएल परिवारों के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के महिला अथवा पुरुष
- वार्षिक आय सीमा -केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध
- प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ :- 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹750 75 वर्ष व अधिक को ₹1000
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- पात्रता – बीपीएल परिवारों की 40 वर्ष व उससे अधिक आयु की विधवा महिला
- वार्षिक आय सीमा -केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध
- प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ :- 40 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹500, 55 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को ₹750, 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹1000, 75 वर्ष या उससे अधिक को ₹1500
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना
- पात्रता – बीपीएल परिवारों के 18 वर्ष व उससे अधिक आयु के 80% या उससे अधिक निशक्तता वाले निशक्त व्यक्ति
- वार्षिक आय सीमा -केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध
- प्रतिमाह देय वित्तीय लाभ :- 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम की महिला एवं 58 वर्ष से कम के पुरुष को ₹750, 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹1000, 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250, कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500
RAJSSP Application Form 2023 (आवश्यक दस्तावेज)
आधार कार्ड | पहचान प्रमाण पत्र | विधवा प्रमाण पत्र ( एकलनारी सम्मान पेंशन योजना के लिए ) |
राशन कार्ड | BPL कार्ड | विकलांगता प्रमाण पत्र (दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए ) |
निवास प्रमाण पत्र | आयु प्रमाण पत्र | बैंक खाते की फोटो कॉपी |
पासपोर्ट साइज़ फोटो | आय प्रमाण पत्र | मोबाइल नंबर |
(RAJSSP) राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी सब डिविजनल ऑफिस या फिर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में जाना होगा।
- इसके बाद आपको वहां से राजस्थान राज्य का “सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना” का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
- अब आपको इसमें पूछी गई जानकारी जैसे कि व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण, आय का विवरण आदि भरना होगा।
- इसके बाद आपको इसमें योजना का प्रकार भरना होगा।
- अब आपको इसमें घोषणा करें वाले पेज को भरना है।
- अब आपको आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजो की फोटो कॉपी लगा देनी है।
- इसके बाद आप इस फॉर्म को एक बार फिर से जाँच ले ताकि कोई भी त्रुटी हो उसे पूरी की जा सकें।
- इसके बाद आप इस आवेदन फॉर्म को “सब डिविजनल ऑफीसर/ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस” में जमा करा दें।
- इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म और सभी जरूरी दस्तावेजों को तहसीलदार के पास भेजा जायेगा, वहां यह सत्यापित किया जायेगा की आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं ।
- इसके बाद आपके फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा।
- सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभार्थी को पेंशन का लाभ दिया जायेगा।
RAJSSP योजना का PDF Form डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
RAJSSP Application PDF Form Download
Rajssp Helpline Number
- Help Desk Phone No :0141-5111007, 5111010, 2740637
- Help Desk Email-Id : [email protected]
- For Pensioner Yearly Verification : [email protected]
FAQs
इस योजना के तहत हेल्पलाइन नंबर 0141-5111007,5111010,2740637 है।
RAJSSP योजना की आधिकारिक वेबसाइट rajssp.raj.nic.in/ है।
सामाजिक पेंशन योजना गरीब, बुजुर्ग, विधवा और निःशक्त व्यक्ति के लिए है।
RAJSSP सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का उद्देश्य गरीब, बुजुर्ग, विधवा और निःशक्त जन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
इस योजना में ₹500 से लेकर ₹1500 रू. हर महीने तक मिलेगा, यह राशि योजना के आयु और पात्रता के आधार पर होगी।
Rajssp Application Form PDF डाउनलोड करने के लिए आप राजथान की Samajik Suraksha Yojana की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ले सकते है, इसके अलावा आप Sub Divisional Officer / Block Development Office जाकर भी प्राप्त कर सकते है।
RAJSSP योजना के तहत पेंशन को चार भागों में बट्टा गया है जोकि इस प्रकार है :-
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
सामाजिक पेंशन योजना सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित की गई है।
Leave a Comment