Rajasthan Vridha Pension List 2023 | राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें

Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Government Scheme

Rajasthan Vridha Pension List 2023 | राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें

rajasthan vridha pension list

राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें Rajasthan Vridha Pension List 2023 Online Check @ssp.rajasthan.gov.in: राजस्थान के समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान जारी कर दी गयी है. उम्मीदवार इस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Old Age Pension List Rajasthan में अपना नाम चेक कर सकते हैं, जिन लाभार्थीयों का नाम इस सूची में होगा उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

rajasthan vridha pension list

Rajasthan Vridha Pension List 2023

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से वृद्धा पेंशन योजना शुरू की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत पात्र वृद्धजनों को आयु के हिसाब से 750 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक पेंशन प्रदान की जाती है. यह आर्थिक सहायता सिर्फ उन्हीं वृद्धजनों को प्रदान की जाएगी, जिनका नाम राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट में होगा. आइये जानते हैं, Vridha Pension List Rajasthan में नाम चेक करने की प्रक्रिया के बारे में.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान चेक कैसे करें 2023

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान

चिरंजीवी योजना कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Rajasthan Old Age Pension List 2023 Overview

आर्टिकलRajasthan Vridha Pension List
योजना का नामवृद्धा पेंशन योजना
लिस्ट किसके द्वारा जारी की जाती हैसमाज कल्याण विभाग
किस पोर्टल पर जारी की जाती हैसामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल
उद्देश्यवृद्धा पेंशन लिस्ट को ऑनलाइन प्रकाशित करना
लाभार्थीराज्य के 55 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलायें एवं
58 वर्ष या इससे अधिक आयु के पुरुष
आर्थिक लाभआयु के मुताबिक़ 750/- रूपए से लेकर 1000/- रूए प्रतिमाह
लिस्ट चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटssp.rajasthan.gov.in

Rajasthan Vridha Pension List 2023 Online Check : संक्षिप्त विवरण

  • स्टेप 1: ssp.rajasthan.gov.in ऑफिसियल पोर्टल ओपन करें
  • स्टेप 2: Reports ऑप्शन को चुने
  • स्टेप 3: Beneficiary Report ऑप्शन का चयन करें
  • स्टेप 4: अपना जिला सेलेक्ट करें
  • स्टेप 5: Location का चयन करें
  • स्टेप 6: ग्राम पंचायत का चयन करें
  • स्टेप 7: Village/Ward का चयन करें
  • स्टेप 8: राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करें

राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?

Vridha Pension List Raj ऑनलाइन चेक करने के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1: ssp.rajasthan.gov.in ऑफिसियल पोर्टल ओपन करें

राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2: Reports ऑप्शन को चुने

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे. वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट राजस्थान चेक करने के लिए आपको मुख्य मेनू में Reports का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.

rajasthan vidhwa pension list

स्टेप 3: Beneficiary Report ऑप्शन का चयन करें

जैसे ही आप रिपोर्ट्स ऑप्शन का चयन करोगे, एक नया पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको कई विकल्प मिलेगा, वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान चेक करने के लिए आपको Beneficiary Report ऑप्शन का चयन करना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

rajasthan vidhwa pension list

स्टेप 4: अपना जिला सेलेक्ट करें

इसके बाद राजस्थान राज्य के अंतर्गत आने वाले जिलों की सूची खुल जायेगी. इस सूची में आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है.

rajasthan vidhwa pension list

स्टेप 5: Location का चयन करें

जिले का चयन करने के बाद आपको लोकेशन का चयन करना है. यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो URBAN का चयन करें. यदि आप ग्राम पंचायत की वृद्धा पेंशन सूची देखना चाहते हैं, तो Rural का चयन करें.

rajasthan vidhwa pension list

स्टेप 6: ग्राम पंचायत का चयन करें

क्षेत्र का चयन करने के बाद ग्राम पंचायत की सूची खुल जायेगी. यहाँ पर आपको अपनी ग्राम पंचायत को सर्च करना है एवं उसके नाम पर क्लिक करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

rajasthan vidhwa pension list

स्टेप 7: Village/Ward का चयन करें

ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले विलेज/वार्ड की सूची खुल जायेगी. यहाँ पर आपको अपने विलेज/वार्ड को सर्च करके उसके नाम पर क्लिक करना है.

rajasthan vidhwa pension list

स्टेप 8: राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करें

जैसे ही आप विलेज/वार्ड के नाम पर क्लिक करेंगे. वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान आपके सामने खुलकर आ जायेगी. इस लिस्ट में आप अपने नाम को चेक करें.

rajasthan vidhwa pension list

इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को चरण-दर-चरण फॉलो करके Rajasthan Vridha Pension List 2023 चेक कर सकते है.

राजस्थान राज्य के जिले जिनकी वृद्धा पेंशन सूची ऑनलाइन उपलब्ध है

Sr. No.District Name
1 AJMER
2 ALWAR
3 BANSWARA
4 BARAN
5 BARMER
6 BHARATPUR
7 BHILWARA
8 BIKANER
9 BUNDI
10 CHITTORGARH
11 CHURU
12 DAUSA
13 DHOLPUR
14 DUNGARPUR
15 GANGANAGAR
16 HANUMANGARH
17 JAIPUR
18 JAISALMER
19 JALORE
20 JHALAWAR
21 JHUNJHUNU
22 JODHPUR
23 KAROULI
24 KOTA
25 NAGAUR
26 PALI
27 PRATAPGARH
28 RAJSAMAND
29 SAWAI MADHOPUR
30 SIKAR
31 SIROHI
32 TONK
33 UDAIPUR

Vridha Pension List Rajasthan में नाम जुडवाने के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होनी चाहिए.
  • महिला की आयु 55 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, एवं पुरुष की आयु 58 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 48000/- रूपए या इससे कम होनी चाहिए.

वृद्धजन पेंशन लिस्ट राजस्थान में नाम जुडवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • रहवासी/निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Old Age Pension List में नाम होने पर कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता

  • 75 वर्ष से कम को ₹750
  • 75 वर्ष व अधिक को ₹1000

महत्वपूर्ण आवेदन फॉर्म:-

FAQs

राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in है.

वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे चेक करें?

राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर जाएँ एवं मुख्य मेनू में से Report ऑप्शन का चयन करें. उसके बाद जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गाँव आदि का चयन करके राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं.

Rajasthan Old Age Pension List में नाम होने पर कितनी पेंशन मिलती है?

वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान में नाम होने पर 75 वर्ष से कम को ₹750, एवं 75 वर्ष व अधिक को ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रतिमाह प्रदान की जाती है.

Vridha Pension List Rajasthan में नाम जुडवाने के लिए क्या करें?

आपको वृद्धा पेंशन स्कीम में आवेदन करना होगा. आवेदन आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in के माध्यम से कर सकते हो.

Rajasthan Vridha Pension List में नाम जुडवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की डिटेल्स, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

इस लेख में हमने Rajasthan Vridha Pension List 2022-23 ऑनलाइन चेक कैसे करें, एवं वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान में नाम जुडवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको राजस्थान वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment