Odisha NMMS Result 2023: स्टेट काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ओडिशा ने प्रोविजनल नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) ओडिशा रिजल्ट 2023 को आज यानि 02 मई 2023 को घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट scertodisha.nic.in एवं इस लेख में दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके NMMS result 2023 Odisha PDF देख सकते हैं.
Odisha NMMS Result 2023
बता दें की ओडिशा एनएमएमएस परीक्षा (Odisha NMMS Exam) का आयोजन 02 फरवरी 2023 को किया गया था. SCERT Odisha NMMS result 2023 के साथ परिषद् ने अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है. मेरिट सूची के अनुसार NMMS Odisha 2023 के लिए कुल 3,310 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चुना गया है.
30 जिलों में कुल 3,314 छात्रवृत्तियां वितरित की जाएंगी। अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), एसईबीसी और शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए छात्रवृत्ति का जिलेवार आरक्षण होगा। चयनित उम्मीदवारों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक चार साल के लिए प्रति माह 1,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।
Odisha NMMS Result 2023: Steps to Check
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट scertodisha.nic.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर आपको NTS/NMMS Examination लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3: उसके बाद अगले पेज में आपको Go to NTS/NMMS लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 4: इसके बाद आपको View NMMS Provisional Result ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 5: अब आपको अपना एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना है.
- स्टेप 6: अब NMMS Odisha Exam Result 2023 आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा.
- स्टेप 7: आगे के सन्दर्भ के लिए यहाँ से आप रिजल्ट का प्रिंट निकाल सकते हो.
NMMS Odisha Exam Result 2023 Download Link
Provisional Merit List – NMMS Examination 2022-23 | Click Here |
VIEW NMMS PROVISIONAL RESULT | Click Here |
NRMSC Homepage | Click Here |
FAQs
ओडिशा एनएमएमएस रिजल्ट 2023 को 02 मई 2023 को जारी कर दिया गया है.
उम्मीदवार इस लेख में दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Leave a Comment