NIFT 2023 Final Result: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) यूजी एवं पीजी प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NIFT 2023 Final Result) को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट ift.ac.in और niftadmissions.in एवं इस लेख में निचे दी गई डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NIFT 2023 Final Result
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फेशन टेक्नोलॉजी द्वारा निफ्ट प्रवेश परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी 2023 को हुआ था. लिखित परीक्षा एवं स्थिति परिक्षण का अंतिम परिणाम अब घोषित कर दिया गया है. अपना परिणाम डाउनलोड करने के लिए कृपया प्रवेश वेबसाइट niftadmissions.in पर लॉग इन करें. परिणाम का लिंक NIFT की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर भी उपलब्ध है”
रिपोर्टों के अनुसार, NIFT के पास स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में कुल 5,215 सीटें उपलब्ध हैं। निफ्ट प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अब सीट आवंटन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार, निफ्ट कैटेगरी-वाइज मेरिट लिस्ट कैट, जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (जीएटी) और सिचुएशन टेस्ट के अंकों को मिलाकर तैयार की जाएगी।
NIFT 2023 Final Result: How to download
- स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट niftadmissions.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर “Final results of UG, PG exams for admission 2023” लिंक पर क्लिक काटें.
- स्टेप 3: लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ एवं पासवर्ड दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब आपके सामने NIFT Final Result 2023 खुलकर आ जाएगा.
- स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड करें एवं भविष्य के सन्दर्भ के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.
NIFT Final Result 2023 Direct Link
NIFT 2023 Final Result Download Link | Click Here |
NRMSC Homepage | Click Here |
FAQs
निफ्ट फाइनल रिजल्ट 2023 को जारी कर दिया गया है.
उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट एवं लेख में दी गई डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Leave a Comment