मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें MP Vridha Pension List 2023 Online Check @socialsecurity.mp.gov.in: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के गरीबी रेखा के निचे जीवनयापन करने वाले 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से वृद्धा पेंशन योजना शुरू की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों की वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट जारी की जाती है.
MP Old Age Pension List को सामाजिक न्याय एवं दिव्यान्ग्जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल socialsecurity.mp.gov.in पर ऑनलाइन जारी की जाती है. जिन लोगों का नाम MP Vridha Pension List में होता है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाती है. राज्य के इच्छुक महिलाएं जो मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट 2023 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, वह इस लेख पर अंत तक बने रहें.
MP Vridha Pension List 2023
मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल socialsecurity.mp.gov.in पर MP Vridha Pension List 2022-23 जारी कर दी गयी है. इस पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार घर बैठे आसानी से MP Old Pension List में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. एमपी वृद्धावस्था पेंशन स्कीम के अंतर्गत सरकार 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिकों को प्रत्येक महीने 600 रूपए की पेंशन प्रदान करती है, जो की लाभार्थीयों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर किये जाते हैं.
राशन कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश चेक कैसे करें
Madhya Pradesh Vridha Pension List Overview
आर्टिकल | MP Vridha Pension List |
योजना का नाम | मध्य प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना |
लिस्ट किसके द्वारा जारी की जाती है | सामाजिक न्याय एवं दिव्यान्ग्जन सशक्तिकरण विभाग |
किस पोर्टल पर जारी की जाती है | सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल |
उद्देश्य | वृद्धा पेंशन लिस्ट को ऑनलाइन प्रकाशित करना |
लाभार्थी | राज्य के वरिष्ठ नागरिक |
आर्थिक लाभ | 600/- रूपए प्रतिमाह |
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | socialsecurity.mp.gov.in |
MP E-District Portal | mpedistrict.gov.in |
MP Vridha Pension List 2023 Online Check : संक्षिप्त विवरण
- स्टेप 1: socialsecurity.mp.gov.in पोर्टल ओपन करें
- स्टेप 2: सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनायें ऑप्शन चुने
- स्टेप 3: पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची- जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार, ग्राम पंचायत/वार्डवार ऑप्शन चुने
- स्टेप 4: जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जोन आदि विवरणों को सेलेक्ट करें
- स्टेप 5: मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करें
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?
MP Old Age Pension List ऑनलाइन चेक करने के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: socialsecurity.mp.gov.in पोर्टल ओपन करें
एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें
स्टेप 2: सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनायें ऑप्शन चुने
सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको सामाजिक न्याय एवं दिव्यान्ग्जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का ऑप्शन मिलेगा. मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना सूची चेक करने के लिए आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजनायें ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 3: पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची- जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार, ग्राम पंचायत/वार्डवार ऑप्शन चुने
जैसे ही आप ऑप्शन को सेलेक्ट करोगे, एक अगला पेज खुलेगा. इस पेज में आपको पारदर्शी प्रशासन सेक्शन में पेंशन हितग्राहियों की संख्या व सूची- जिले-वार, स्थानीय निकाय-वार, ग्राम पंचायत/वार्डवार का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जोन आदि विवरणों को सेलेक्ट करें
इसके बाद अगला पेज खुलेगा. इस पेज में आपको जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/जोन, ग्राम/वार्ड, पेंशन प्रकार आदि विवरणों को सेलेक्ट करके सूची देखें ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 5: मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करें
समस्त विवरणों का चयन करने के बाद जैसे ही आप सूची देखें बटन पर क्लिक करोगे, मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन सूची कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी. इस सूची में आप अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.
इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को चरण-दर-चरण फॉलो करके Madhya Pradesh Vridha Pension List 2023 चेक कर सकते है.
Vridha Pension List MP में नाम जुडवाने के लिए पात्रता
- आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
- गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले लाभार्थी वृद्धा पेंशन लिस्ट एमपी में नाम जुडवाने के पात्र होंगे.
- आवेदिका की आयु 40 से 79 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- रहवासी/निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बीपीएल राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
महत्वपूर्ण आवेदन फॉर्म:-
FAQs
एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in पर जाएँ एवं पेंशन हितग्राहियों की सूची देखें विकल्प को चुने. उसके बाद जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/जोन, ग्राम/वार्ड, पेंशन प्रकार आदि का चयन करके एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक कर सकते हैं.
वृद्धा पेंशन लिस्ट मध्य प्रदेश चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in है.
वृद्धा पेंशन लिस्ट एमपी में नाम होने पर वृद्धजनों को प्रतिमाह 600 रूपए की पेंशन प्रदान की जाती है.
आपको वृद्धा पेंशन स्कीम में आवेदन करना होगा. आवेदन आप ऑनलाइन मध्य प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल socialsecurity.mp.gov.in के माध्यम से कर सकते हो.
एमपी वृद्धा पेंशन लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की डिटेल्स, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
इस लेख में हमने MP Vridha Pension List 2022-23 ऑनलाइन चेक कैसे करें, एवं वृद्धा पेंशन लिस्ट एमपी में नाम जुडवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.
Leave a Comment