मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें: सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थीयों को सीधे बैंक खाते में प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की गयी. इस स्कीम के अंतर्गत वह सभी उम्मीदवार जिनकी आयु 10 वर्ष या इससे अधिक है, वह जनधन खाता खुलवा सकते है. इस खाते की मुख्य विशेषता यह है की, आपको अपने खाते न्यूनतम राशि रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती. यदि आपने अभी तक जनधन खाता नहीं खुलवाया है, तो आप आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से जनधन खाता खोल सकते हैं.
भारत सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना को वर्ष 2014 में शुरू किया गया था. इस स्कीम के तहत खुलवाये गए बैंक खाते में खाताधारकों को कई प्रकार के लाभ प्रदान किये जाते हैं. जनधन खाता धारकों को 10,000/- रूपए ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 2 लाख रूपए तक का एक्सीडेंट कवर बीमा प्रदान किया जाता है. कई लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी न होने के कारण उन्होंने अभी जनधन खाता नहीं खुलवाया है. यदि आपने भी अभी तक जनधन खाता नहीं खुलवाया है तो आइये जानते हैं, मोबाइल से जनधन खाता खोलने की प्रक्रिया के बारे में.
मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें?
वह सभी उम्मीदवार जो जनधन योजना के तहत 0 बैलेंस वाला खाता खुलवाने के इच्छुक हैं, वह मोबाइल से जनधन खाता खोलने के लीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सबसे पहले जनधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmjdy.gov.in पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “e-DOCUMENTS” सेक्शन के अंतर्गत हिंदी एवं इंग्लिश में आवेदन फॉर्म की लिंक दिखाई देगी.
- आपको जिस भाषा में फॉर्म चाहिए उस पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे आपके सामने जनधन योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
- यहाँ से आप आवेदन फोरमको डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें.
- अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को सही-सही दर्ज करें.
- उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें.
- अब पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक में जाकर जमा करा दें.
- सम्बंधित अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन करने के बाद आपका जनधन बैंक खाता खोल दिया जाएगा.
जनधन खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
इस स्कीम के अंतर्गत 0 बैलेंस पर बैंक में खाता खोला जाता है.
इस खाते की मुख्य विशेषता यह है की, आपके खाते में बैलेंस न होने पर भी आपका खाता बंद नहीं होगा.
जनधन खाता खोलने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pmjdy.gov.in है.
मोबाइल से जनधन खाता खोलने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेज चाहिए.
मोबाइल से जनधन खाता खोलने की प्रक्रिया लेख में हमने ऊपर साझा कर दी है.
उम्मीदवार जनधन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म बैंक जाकर या ऑफिसियल वेबसाइट pmjdy.govt.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
Leave a Comment