KVS Admission 2023 Class 1 Result: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा केवीएस कक्षा 1 एडमिशन के पहले दौर के लिए लाटरी का परिणाम 20 अप्रैल 2023 को शाम 7 बजे बाद जारी किया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद माता-पिता/अभिभावक इसे ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in अथवा निचे दी गई लिंक का इस्तेमाल करके देख सकते हैं.
केवीएस कक्षा 1 की चयन सूची (KVS Class 1 Selection List) जारी होने के बाद, माता-पिता / अभिभावकों को 21 अप्रैल से प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा. केवीएस द्वारा कक्षा 1 के लिए दूसरी प्रवेश सूची 28 अप्रैल को घोषित की जायेगी और तीसरी सूची सीटों की उपलब्धता के आधार पर 4 मई को जारी की जायेगी. चयन सूची के साथ ही पंजीकृत उम्मीदवार की प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी.
KVS Admission 2023 Class 1 Result
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कक्षा 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 को शुरू हुई थी एवं पंजीकरण की लास्ट डेट 17 अप्रैल 2023 थी. जिन बच्चों ने 6 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर ली वह केंद्रीय विद्यालय में कक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 2 के लिए पंजीकरण 3 अप्रैल 2023 से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया गया था.
How to check KVS Class 1 Admission 2023 Result?
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर आपको Announcement सेक्शन में Lottery Result of Class -1 Admission of KVS का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: इस पेज में आपको राज्य एवं केंद्रीय विद्यालय को सेलेक्ट करके Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 5: जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करोगे, KVS Class 1 Admission Result 2023 खुलकर आ जाएगा.
- स्टेप 6: यहाँ से आप रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
KVS Class 1 Admission Result 2023 Download Link
KVS Class 1 Admission Result | Click Here |
NRMSC Homepage | Click Here |
FAQs
केंद्रीय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 1 एडमिशन रिजल्ट 20 अप्रैल 2023 को शाम 7 बजे जारी किया जाएगा.
आप ऑफिसियल वेबसाइट education.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Leave a Comment