KIITEE 2023 Phase 1 Result (Out): कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ने KIITEE 2023 Phase 1 Result 2023 को आज 28 अप्रैल 2023 को घोषित कर दिया है. वह सभी उम्मीदवार जो कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन फेज 1 के लिए उपस्थित हुए थे वह अपना रिजल्ट ऑफिसियल kiitee.kiit.ac एवं इस आर्टिकल में दी गई डायरेक्ट लिंक से चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं.
KIITEE 2023 Phase 1 Result
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन (KIITEE) का आयोजन 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक किया गया था. जो उम्मीदवार KIITEE 2023 Phase 1 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे भी फेज 2 परीक्षा के लिए पात्र हैं, उन्हें फिर से फेज 2 में आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं है, और वे अपने मौजूदा आवेदन संख्या का उपयोग करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि जिन उम्मीदवार ने KIITEE Phase 1 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था, उन्हें फेज 2 परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म जमा कराने की लास्ट डेट 5 मई 2023 है. KIITEE 2023 Phase 2 Exam 14 मई से 20 मई 2023 तक आयोजित की जायेगी. KIITEE 2023 Phase 1 Result को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें.
KIITEE 2023 Phase 1 Result: Steps to check
- स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in पर जाएँ.
- स्टेप 2: होम पेज पर, KIITEE 2023 Phase 1 Result लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 3: अब आप लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि दर्ज करके पोर्टल पर लॉग इन करें.
- स्टेप 4: आप आपके सामने KIITEE Result 2023 खुलकर आ जाएगा.
- स्टेप 5: यहाँ से आप आगे के सन्दर्भ के लिए स्कोरकार्ड को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं.
KIITEE 2023 Phase 1 Result 2023 Download Link
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार निचे दी गई डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं:
KIITEE 2023 Phase 1 Result Link | Click Here |
NRMSC Homepage | Click Here |
FAQs
रिजल्ट को 28 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया है.
उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट kiitee.kiit.ac.in अथवा आर्टिकल में ऊपर दी गई डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Leave a Comment