Jharkhand Vidhwa Pension List 2023 | झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें

Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Government Scheme

Jharkhand Vidhwa Pension List 2023 | झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें

vidhwa pension list jharkhand

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें New Vidhwa Pension List Jharkhand 2023 Online Check @nsap.nic.in: झारखण्ड के समाज कल्याण विभाग द्वारा नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम (NSAP) की आधिकारिक वेबसाइट nsap.nic.in पर विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड जारी कर दी गयी है. उम्मीदवार इस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Widow Pension List Jharkhand में अपना नाम चेक कर सकते हैं, जिन लाभार्थीयों का नाम इस सूची में होगा उन्हें झारखण्ड सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

vidhwa pension list jharkhand

Jharkhand Vidhwa Pension List 2023

झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से विधवा पेंशन योजना शुरू की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत पात्र लाभार्थी महिलाओं को 1000 रूपए रूपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है. यह आर्थिक सहायता सिर्फ उन्हीं महिलाओं को प्रदान की जाएगी, जिनका नाम झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में होगा. आइये जानते हैं, Vidhwa Pension List Jharkhand में नाम चेक करने की प्रक्रिया के बारे में.

राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड चेक कैसे करें

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना लाभार्थी सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट झारखण्ड

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना 2023

नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें

Vidhwa Pension List Jharkhand 2023 Overview

आर्टिकलJharkhand Vidhwa Pension List
योजना का नामविधवा पेंशन योजना
लिस्ट किसके द्वारा जारी की जाती हैसामाजिक कल्याण विभाग
उद्देश्यविधवा पेंशन लिस्ट को ऑनलाइन प्रकाशित करना
लाभार्थीराज्य की विधवा महिलायें
आर्थिक लाभ1000/- रूए प्रतिमाह
लिस्ट चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यझारखण्ड
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nsap.nic.in/

Jharkhand Vidhwa Pension List 2023 Online Check : संक्षिप्त विवरण

  • स्टेप 1:nsap.nic.in ऑफिसियल पोर्टल ओपन करें
  • स्टेप 2: Reports ऑप्शन को चुने
  • स्टेप 3: State Dashboard ऑप्शन का चयन करें
  • स्टेप 4: राज्य एवं स्कीम को सेलेक्ट करें
  • स्टेप 5: अपने जिले का चयन करें
  • स्टेप 6: Subdistrict / Municipality का चयन करें
  • स्टेप 7: ग्राम पंचायत / वार्ड का चयन करें
  • स्टेप 8: झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक करें

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करें ऑनलाइन?

Vidhwa Pension List Jharkhand ऑनलाइन चेक करने की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1:nsap.nic.in ऑफिसियल पोर्टल ओपन करें

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nsap.nic.in पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2: Reports ऑप्शन को चुने

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प मिलेंगे. विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड चेक करने के लिए आपको मुख्य मेनू में Reports का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.

jharkhand vidhwa pension list

स्टेप 3: State Dashboard ऑप्शन का चयन करें

जैसे ही आप रिपोर्ट्स ऑप्शन का चयन करोगे, एक नया पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको कई विकल्प मिलेंगे, विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड चेक करने के लिए आपको State Dashboard ऑप्शन का चयन करना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

jharkhand vidhwa pension list

स्टेप 4: राज्य एवं स्कीम को सेलेक्ट करें

ऑप्शन का चयन करने के बाद अगला पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने राज्य यानि झारखण्ड का चयन करना होगा. उसके बाद स्कीम यानि IGNWPS का चयन करना होगा. अंत में दिए गए केप्चा कोड को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

jharkhand vidhwa pension list

स्टेप 5: अपने जिले का चयन करें

राज्य यानि झारखण्ड का चयन करने के बाद झारखण्ड राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलो की सूची खुलकर आ जायेगी. इस सूची में आपको अपने जिले को सर्च करना है, मिल जाने पर उसके नाम पर क्लिक करें.

jharkhand vidhwa pension list

स्टेप 6: Subdistrict / Municipality का चयन करें

जिले का चयन करने के बाद, उस जिले के अंतर्गत आने वाले Subdistrict/ Municipality की लिस्ट खुलकर आ जायेगी. आपको अपने उपजिला के नाम पर क्लिक करना होगा.

jharkhand vidhwa pension list

स्टेप 7: ग्राम पंचायत / वार्ड का चयन करें

उप-जिला / ब्लॉक का चयन करने के बाद उस इस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले विलेज/वार्ड की सूची खुल जायेगी. यहाँ पर आपको अपने विलेज/वार्ड को सर्च करके उसके नाम पर क्लिक करना है.

jharkhand vidhwa pension list

स्टेप 8: झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक करें

जैसे ही आप विलेज/वार्ड के नाम पर क्लिक करेंगे. विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड आपके सामने खुलकर आ जायेगी. इस लिस्ट में आप अपने नाम को चेक करें.

jharkhand vidhwa pension list

इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को चरण-दर-चरण फॉलो करके Jharkhand Vidhwa Pension List 2023 चेक कर सकते है.

झारखण्ड राज्य के जिले जिनकी विधवा पेंशन सूची ऑनलाइन उपलब्ध है

1WEST SINGHBHUM
2SIMDEGA
3SARAIKELA KHARSAWAN
4SAHEBGANJ
5RANCHI
6RAMGARH
7PURBI SINGHBHUM
8PALAMU
9PAKUR
10LOHARDAGA
11LATEHAR
12KODERMA
13KHUNTI
14JAMTARA
15HAZARIBAG
16GUMLA
17GODDA
18GIRIDIH
19GARHWA
20DUMKA
21DHANBAD
22DEOGHAR
23CHATRA
24BOKARO

Vidhwa Pension List Jharkhand में नाम जुडवाने के लिए पात्रता

  • आवेदिका झारखण्ड राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
  • आवेदिका की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • इस स्कीम का लाभ विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता महिलाओं को प्रदान किया जाएगा.
  • आवेदिका के पास पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र होना चाहिए.

विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड में नाम जुडवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र
  • रहवासी/निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

महत्वपूर्ण आवेदन फॉर्म:-

FAQs

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nsap.nic.in है.

विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड में नाम कैसे चेक करें?

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nsap.nic.in पर जाएँ एवं मुख्य मेनू में से Report ऑप्शन का चयन करें. उसके बाद जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, गाँव आदि का चयन करके झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Jharkhand Widow Pension List में नाम होने पर कितनी पेंशन मिलती है?

विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड में नाम होने पर विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 1000/- रूपए की आर्थिक सहायता मिलती है.

Vidhwa Pension List Jharkhand में नाम जुडवाने के लिए क्या करें?

आपको विधवा पेंशन स्कीम में आवेदन करना होगा. अपने समाज कल्याण विभाग जाकर इस स्कीम में आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Jharkhand Vidhwa Pension List में नाम जुडवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आधार कार्ड, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक खाते की डिटेल्स, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

इस लेख में हमने Jharkhand Vidhwa Pension List 2022-23 ऑनलाइन चेक कैसे करें, एवं विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड में नाम जुडवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment