IBPS PO Recruitment 2022 Notification Out: सरकारी बैंकों में 6432 पदों पर निकली बम्पर वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Career

IBPS PO Recruitment 2022 Notification Out: सरकारी बैंकों में 6432 पदों पर निकली बम्पर वेकेंसी, ऐसे करें आवेदन

IBPS PO Recruitment 2022

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) एवं मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के 6432 पदों पर भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है.

IBPS PO Recruitment 2022
IBPS PO Recruitment 2022

IBPS PO & Management Trainee Recruitment 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) एवं मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के 6432 पदों पर भर्ती हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है. वह सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IBPS PO Recruitment 2022 Notification

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है, एवं उम्मीदवार 22 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको IBPS PO Recruitment 2022 ऑनलाइन आवेदन, आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियों, आवेदन शुल्क एवं भर्ती से जुडी अन्य आवश्यक जानकारी साझा कर रहें हैं. इसलिए IBPS PO Recruitment 2022 से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

IBPS PO Recruitment 2022: Overview

Conducting BodyInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Post NameProbationary Officer (PO) & Management Trainee (MT)
Total Vacancies6432
Online Application Start Date02 August 2022
Last Date to Apply Online22 August 2022
Application ModeOnline
Exam ModeOnline
Selection ProcessPrelims, Mains & Interview
Official Websiteibps.in

IBPS PO Recruitment 2022 Vacancy Details

भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ प्रोबेशनरी ऑफिसर के 6432 पदों पर भर्ती की जाने है. जिसका विस्तृत विवरण निचे तालिका में सूचीबद्ध है:-

Participating BanksSCSTOBCEWSGeneralTotal
Bank of India804014453218535
Canara Bank37518767525010132500
Punjab National Bank753713550203500
Punjab & Sind Bank38236624102253
UCO Bank824114855224550
Union Bank of India3461555731848362094
Total 996483174161625966432

IBPS PO 2022 Exam Dates

आइबीपीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 02 अगस्त 2022 से शुरू होगी, एवं उम्मीदवारों को 22 अगस्त 2022 तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. आईबीपीएस पीओं प्रारंभिक परीक्षाओं का आयोजन अक्टूबर माह होगा एवं मुख्य परीक्षाओं का नवम्बर माह में होगा. साक्षात्कार जनवरी माह में आयोजित किये जायेंगे.

EventsDate
IBPS PO Notification01st August 2022
Online Registration Process02nd August 2022 to 22nd August 2022
IBPS PO Prelims Admit CardOctober 2022
IBPS PO 2022 Preliminary Exam Date15th, 16th, 22nd October 2022
IBPS PO Prelims ResultNovember 2022
IBPS PO Prelims Score CardNovember 2022
IBPS PO Mains Admit CardNovember 2022
IBPS PO Mains Exam Date 202226th November 2022
IBPS PO Mains ResultDecember 2022
IBPS PO Mains Score CardDecember 2022
IBPS PO Interview Call LetterJanuary/February 2023
Conduct of InterviewJanuary/February 2023
IBPS PO 2022 Provisional AllotmentApril 2023

IBPS PO Recruitment 2022 Eligibility Criteria

प्रोबेशनरी ऑफिसर एवं मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

Age Limit (आयु सीमा)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी.

Educational Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविध्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए. शेक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर देखें.

IBPS PO 2022 Application Fees

CategoryChargesFee Amount
SC/ST/PWBDIntimation Charges only₹ 175/-
GEN/OBC/EWSsApplication fee including intimation charges₹ 850/-

How to Apply Online For IBPS PO Recruitment 2022?

वह इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको Apply Online का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको “Recruitment of Probationary Officers / Management Trainees” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही दर्ज करें एवं “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवश्यक पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
  • इस प्रकार आपका इस भर्ती प्रक्रिया में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

IBPS PO 2022 Selection Process

आइबीपीएस पीओ पद के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया जाता है.

  1. Prelims Exam
  2. Mains Exam
  3. Interview

IBPS PO 2022 Exam Pattern

Stage                     Marks                Type of Questions

Prelims100Objective (MCQ)
Final200 + 25Objective (MCQ)
Except for English Descriptive Paper
Interview100Verbal

IBPS PO Pre Exam Pattern:

SubjectMarksTotal QuestionTime
English Language303020 minutes
Quantitative Aptitude353520 minutes
Reasoning Ability353520 minutes
Total1001001 hour

IBPS PO Mains Exam Pattern:

SubjectMarksTotal QuestionTime
Reasoning & Computer Aptitude606060 minutes
General/ Economy/ Banking Awareness404035 minutes
English Language404040 minutes
Data Analysis & Interpretation606045 minutes
English Language (Letter Writing & Essay)25230 minutes

IBPS Recruitment 2022 Important Links

Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Our WebsiteClick Here

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment