History GK: इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं। आज हम इतिहास (History) से जुड़े ऐसे ही प्रश्नों का संग्रह लेकर उपस्थित हुए हैं, जिनका उत्तर आप सभी को मालूम होना चाहिए.
आज का प्रश्न: ड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी?
उत्तर: इसका उत्तर आपको निचे मिल जाएगा.
History GK – History GK In Hindi
प्रश्न 1: वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?
- (A) बिन्दुसार
- (B) अशोक
- (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
- (D) अन्य
उत्तर: चन्द्रगुप्त मौर्य
प्रश्न 2: तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?
- (A) मुहम्मद गौरी और भीम
- (B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
- (C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह
- (D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल
उत्तर: मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय
ये भी देखें: Geography Quiz In Hindi: यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है ? भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 3: विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना ?
- (A) 1853 ई. में
- (B) 1856 ई. में
- (C) 1863 ई. में
- (D) 1865 ई. में
उत्तर: (B) 1856 ई. में
प्रश्न 4: अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति कब अपनाई ?
- (A) 1877 ई. में बाद
- (B) 1833 ई. में बाद
- (C) 1858 ई. में बाद
- (D) 1799 ई. में बाद
उत्तर: (C) 1858 ई. में बाद
प्रश्न 5: किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?
- (A) सिन्धु घाटी अवधि में
- (B) द्रविड़ अवधि में
- (C) वैदिक अवधि में
- (D) आर्य अवधि में
उत्तर: (D) आर्य अवधि में
प्रश्न 6: पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?
- (A) वैग्म खान और हेमू
- (B) अकवर और मिर्जा हकीम
- (C) अकवर और वैग्म खान
- (D) अकवर और राणा प्रताप
उत्तर: (A) वैग्म खान और हेमू
प्रश्न 7: बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?
- (A) वावर
- (B) खिलजी
- (C) तुगलक
- (D) चंगेज खान
उत्तर: (B) खिलजी
प्रश्न 8: सिख समुदाय के अन्तिम गुरु थे ?
- (A) गुरु अर्जुन देव
- (B) गुरु तेग बहादुर
- (C) गुरु गोविन्द सिंघ
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) गुरु गोविन्द सिंघ
प्रश्न 9: कुचीपुड़ी नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था ?
- (A) राजस्थान
- (B) आंध्र प्रदेश में
- (C) कर्नाटक
- (D) पंजाब
उत्तर: (B) आंध्र प्रदेश में
ये भी देखें: Interesting Gk question: ऐसा कौन सा जानवर है जिसे अपनी मौत का पहले से पता चल जाता है?
प्रश्न 10: ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?
- (A) इस्माइल
- (B) उस्ताद ईसा
- (C) मुहम्म्द हुसैन
- (D) शाह अब्बास
उत्तर: (B) उस्ताद ईसा
आज का प्रश्न: ड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी?
- (A) दयाराम साहनी
- (B) राखलदास बनर्जी
- (C) एम. एम. वत्स
- (D) अन्य
उत्तर: (A) दयाराम साहनी
ऐसे ही सामान्य ज्ञान (General Knowledge), इतिहास (History) से सम्बंधित सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्नों के लिए हमारी वेबसाइट NRMSC.Com एवं टेलीग्राम चैनल https://t.me/nrmsc से जरुर जुड़ें धन्यवाद.
Leave a Comment