राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश चेक कैसे करें 2023 Ration Card List Himachal Pradesh: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा HP Ration Card List 2023 चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गयी है. हिमाचल प्रदेश राज्य के नागरिक अब घर बैठे खाद्य विभाग हिमाचल प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in पर जाकर APL, BPL, एवं AAY, राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
HP Ration Card List 2023
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची ePDS Transparency Portal पर ऑनलाइन उपलब्ध है, जिससे कोई भी नागरिक आसानी से राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकता हैं. कई लोगों को राशन कार्ड सूची चेक करने की प्रक्रिया का पता न होने के कारण वह इस सुविधा का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इसलिए इस आर्टिकल में हमने हिमाचल प्रदेश नई राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया साझा की है. इसलिए आप लेख को अंत तक जरुर पढ़े. तो चलिए शुरू करते हैं.
हिमाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
हिमाचल प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़
Ration Card List Himachal Pradesh – Overview
आर्टिकल | HP Ration Card List 2023 |
सम्बंधित विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | epds.co.in |
Ration Card List HP Online Check: संक्षिप्त विवरण
- स्टेप 1: epds.co.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
- स्टेप 2: Ration Card Depot Wise ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- स्टेप 3: District और Block का चयन करें
- स्टेप 4: FPS ID यानि राशन दुकान सेलेक्ट करें
- स्टेप 5: राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश चेक करें
- स्टेप 6: राशन कार्ड डिटेल्स चेक करें
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?
राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन चेक करने की विस्तारपूर्वक जानकारी हेतु निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
स्टेप 1: epds.co.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
Ration Card HP List में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ePDS Transparency Portal, Himachal Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in को ओपन करना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें
स्टेप 2: Ration Card Depot Wise ऑप्शन को सेलेक्ट करें
ePDS Transparency Portal, Himachal Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. आपको FPS Ration Card ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, उसके बाद राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए Ration Card Depot Wise ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 3: District और Block का चयन करें
विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा. यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना District (जिला) को सेलेक्ट करना है, उसके बाद Block (ब्लॉक) का चयन करके Search बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4: FPS ID यानि राशन दुकान सेलेक्ट करें
जिला एवं ब्लॉक का चयन करने के बाद राशन दुकानदारों की सूची खुल जायेगी. यहाँ पर आपको FPS ID, FPS Shop Name, एवं Owner Name आदि जानकारी देखने को मिलेगी. आपका राशन कार्ड जिस दुकानदार के अंतर्गत आता है, उसकी FPS ID पर क्लिक करें. जैसा निचे स्क्रीनशॉट में समझाया गया है.
स्टेप 5: राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश चेक करें
जैसे ही आप FPS ID का चयन करेंगे, उस FPS ID के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों की सूची खुल जायेगी. इस सूची में आपको राशन कार्ड नंबर एवं राशन कार्ड धारक का नाम आदि जानकारी देखने को मिलेगी. सूची में आप अपने नाम की जाँच करें. नाम मिल जाने पर ID पर क्लिक करें, जैसे की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 6: राशन कार्ड डिटेल्स चेक करें
जैसे ही आप FPS ID लिंक पर क्लिक करोगे, राशन कार्ड की डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगी. यहाँ पर आपको राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड धारक का नाम, UID एवं मोबाइल नंबर आदि जानकारी देखने को मिलेगी.
इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करके यह जान सकते हैं की, आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं. फिर भी यदि आपको नाम चेक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है, आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश के जिलों का नाम जिनकी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है:-
HP ration card list online कौन-कौन से जिलों की उपलब्ध है, यह जानने के लिए निचे दी गयी तालिका को ध्यानपूर्वक देखें.
बिलासपुर | Bilaspur |
चंबा | Chamba |
हमीरपुर | Hamirpur |
कांगड़ा | Kangra |
किन्नौर | Kinnaur |
कुल्लू | Kullu |
लाहौल | Lahaul |
मंडी | Mandi |
शिमला | Shimla |
सिरमौर | Sirmaur |
सोलन | Solan |
ऊना | Una |
राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in है.
हिमाचल प्रदेश राज्य के नागरिक ePDS Transparency Portal, Himachal Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट epds.co.in पर जाकर हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट epds.co.in पर जाएँ. उसके बाद FPS Ration Card ऑप्शन को चुने एवं Ration Card Depot Wise को सेलेक्ट करें. अब जिला एवं ब्लॉक का चयन करें. राशन कार्ड दुकानदार की सूची ओपन होगी, इसमें FPS ID को सेलेक्ट करके राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक किया जा सकता है.
राशन कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप रसद कार्यालय, पंचायत कार्यालय समिति में संपर्क कर सकते हो, अथवा हेल्पलाइन नंबर 1967 or 1800-180-8026 पर कॉल करके भी समाधान पा सकते हो.
Conclusion: इस लेख में हमने राशन कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप स्क्रीनशॉट सहित साझा की है. फिर भी यदि आपको Ration Card List HP Online Check करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, ताकि वह भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सके. ऐसे ही अन्य जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.
Leave a Comment