GK Question In Hindi: A+B+B+B+80+90=100? दम है तो इस पहेली को सुलझाओ आज के समय में किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक होता है। ये जानकारी सवालों के रूप में एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले सुना नहीं होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके जवाब दें। हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।
आज का सवाल (GK Question In Hindi) : नीचे दी गई पहेली को सुलझाओं- A+B+B+B+80+90=100?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
सवाल 1: द हिन्दू ग्रुप की नई अध्यक्ष हाल ही में कौन बनीं हैं?
उत्तर: निर्मला लक्ष्मण
सवाल 2: हाल ही में किस देश की सरकार ने ‘डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र’ पेश किया है?
उत्तर: इजराइल
सवाल 3: सिद्धार्थ चौधरी ने एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है?
उत्तर: स्वर्ण
Daily GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं? बताओ
सवाल 4: हाल ही में कहाँ ‘लैवेंडर महोत्सव’ का उद्धघाटन किया गया है?
उत्तर: जम्मू & कश्मीर
सवाल 5: किस देश के फुटबॉलर ‘ज्लाटन इब्राहिमोविच’ ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर: स्वीडन
सवाल 6: हाल ही में ‘विश्व मौसम विज्ञान संगठन’ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
उत्तर: अब्दुल्ला मंडोस
General Knowledge Quiz 2023: वो कौन सा पक्षी है, जो दूध से पानी को अलग कर सकता है?
सवाल 7: हाल ही में कहाँ पूर्व ऐतिहासिक ढालपुर शिव मंदिर का उद्धघाटन किया गया है?
उत्तर: असम
सवाल 8: किस देश ने राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मू’ को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया है?
उत्तर: सूरिनाम
सवाल 9: किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘कथकली डांस थिएटर: ए विजुअल नैरेटिव ऑफ़ सेक्रेड इंडियन माइम’ का विमोचन हुआ है?
उत्तर: के. के. गोपाल कृष्णन
आज के सवाल का जवाब (GK Question In Hindi)
जवाब – अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो 80, 90 पूरे 100।
Leave a Comment