Farmer News: किसानों से जुड़ी 3 नई स्कीम लॉन्च करेगी सरकार, फर्टीलाइजर सब्सिडी पर भी लेगी बड़ा फैसला

Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Agriculture

Farmer News: किसानों से जुड़ी 3 नई स्कीम लॉन्च करेगी सरकार, फर्टीलाइजर सब्सिडी पर भी लेगी बड़ा फैसला

farmer news

Farmer News: केंद्रीय कैबिनेट इस हफ्ते संभावित तौर पर PM PANAM स्कीम और मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंस स्कीम को लागू करने की मंजूरी दे सकती है। इन दोनों स्कीम्स को मंजूरी देने के बाद सरकार की योजना है कि कारोबारी साल 2025 और 2026 में हर साल फर्टीलाइजर सब्सिडी पर 1-1 लाख करोड़ रुपए की कटौती करेगी।

farmer news

इस रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी सूत्रों ने बताया है कि कारोबारी साल 2024-26 के दौरान फर्टीलाइजर पर कुल 3.7 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी का लक्ष्य है। व्यापारिक साल 2023-24 में फर्टीलाइजर सब्सिडी के लिए लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है।

इसके बाद आने वाले दो कारोबारी साल में यह बजट 1-1 लाख करोड़ रुपए का होगा। अधिकारियों के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया है कि PM PANAM और मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंस स्कीम्स के लागू किए जाने की वजह से सरकार को सब्सिडी को बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

PM PANAM स्कीम के तहत राज्यों को केमिकल फर्टीलाइजर पर निर्भरता कम करने के लिए इंसेटिव्स दिए जाएंगे। इससे बायो और ऑर्गेनिक फर्टीलाइजर के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। अगर राज्य पिछले तीन साल के औसत केमिकल फर्टीलाइजर को कम करने में सफल रहते हैं, तो सब्सिडी में बचत का 50% हिस्सा उन्हें मिलेगा।

राज्यों को इस इंसेटिव्स को कैपिटल खर्च के तौर पर खर्च करने की भी छूट मिलेगी। इसके अलावा, PM PANAM स्कीम के तहत लिक्विडी नैनो यूरिया को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे केंद्र सरकार को अगले 3 साल में करीब 19,000 करोड़ रुपए की बचत करने में मदद मिलेगी।

About the author

Raghuveer Singh

Leave a Comment