Daily GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं? बताओ आज के समय में किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक होता है। ये जानकारी सवालों के रूप में एसएससी, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले सुना नहीं होगा। आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके जवाब दें। हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता?
जवाब 1 – दरअसल, वो चीज ज्ञान है, जिसे कोई भी इंसान चुरा नहीं सकता.
सवाल 2 – ऐसा कौन है, जो दूसरों को तो खाना खिलाता है पर खुद नहीं खाता?
जवाब 2 – वो एकमात्र चीज है चम्मच, जो दूसरों को तो खाना खिलाता है पर खुद नहीं खाता है.
सवाल 3 – ऐसी कौन सा जगह है, जहां अमीर और गरीब दोनों कटोरा लेकर खड़े होते हैं?
जवाब 3 – पानी पूरी की दुकान ही वो जगह है, जहां अमीर और गरीब दोनों कटोरा लेकर खड़े होते हैं.
सवाल 4 – वह कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब 4 – प्यास ही वो चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है.
सवाल 5 – ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो आपका माल भी लेता है और दाम भी लेता है?
जवाब 5 – दरअसल, नाई ही वो दुकानदार है, जो आपका माल भी लेता है और दाम भी लेता है.
सवाल 6 – आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं?
जवाब 6 – दरअसल, ऑक्टोपस (Octopus) ही वो जानवर है, जिसके पास 9 दिमाग होते हैं.
Leave a Comment