Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Career

BSF Head Constable Final Result 2023 (Declared): बीएसएफ हेड कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

bsf head constable final result 2023

BSF Head Constable Final Result 2023: बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स (BSF) ने बीएसएफ हेड कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2023 को 12 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था वह अपना परिणाम बीएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

bsf head constable final result 2023

BSF Head Constable Final Result 2023

गौरतलब है की, सीमा सुरक्षा बल द्वारा हेड कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 20 नवम्बर 2022 को किया गया था. PST, PET, डिक्टेशन और पैराग्राफ रीडिंग टेस्ट 16 जनवरी 2023 को किया गया. मेडिकल टेस्ट 15 फरवरी 2023 को किया गया. उम्मीदवार इस लेख में बताई गई प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक से BSF Head Constable Final Result 2023 PDF डाउनलोड कर सकते हैं.

bsf.gov.in Head Constable Final Result 2023: Overview

Name Of AuthorityBorder Security Force (BSF)
Name Of ExamBSF Head Constable Final Exam
Total Vacancy1312
BSF Head Constable Final Result 2023 Date12 April 2023
Result StatusDeclared
BSF Head Constable Written Test20 November 2022
Physical Test16 January 2023
Medical Test15 February 2023
Result ModeOnline
Official Websitebsf.gov.in

Steps to Check BSF Head Constable Final Result 2023

बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स (BSF) द्वारा हेड कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2023 को जारी कर दिया गया है, रिजल्ट चेक करने के लिए निचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1: bsf.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें

BSF Head Constable Final Result 2023 चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2: Result ऑप्शन चुनें

ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको मुख्य मेनू में “Result” का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें.

bsf head constable result

स्टेप 3: BSF Head Constable Result Download लिंक पर क्लिक करें

जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करोगे, एक नया पेज खुलकर आएगा. यहाँ पर आपको RESULT FOR THE POST OF HC(RO) & HC(RM) IN BSF COMN SETUP 2022 के सामने दिए गए पीडीऍफ़ फाइल आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

bsf head constable result

जैसे ही आप आइकॉन पर क्लिक करोगे BSF Head Constable Result 2023 PDF प्रारूप में आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा. अब आप इसमें अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.

bsf head constable result

BSF Head Constable Final Result 2023 PDF

FAQs

BSF Head Constable Final Result 2023 कब जारी होगा?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 12 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया गया है.

BSF Head Constable Final Result 2023 कैसे चेक करें?

आप ऑफिसियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment