Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Government Scheme

Bihar Vidhwa Pension List 2023 | बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें

bihar vidhwa pension list

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें Bihar Vidhwa Pension List 2023 Online Check @elabharthi.bih.nic.in: बिहार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ई-लाभार्थी बिहार (e-labharthi Bihar) की आधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर विधवा पेंशन लिस्ट बिहार जारी कर दी गयी है. उम्मीदवार इस आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Widow Pension List Bihar में अपना नाम चेक कर सकते हैं, जिन लाभार्थीयों का नाम इस सूची में होगा उन्हें बिहार सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

bihar vidhwa pension list

Bihar Vidhwa Pension List 2023

बिहार सरकार द्वारा प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से विधवा पेंशन योजना शुरू की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों को प्रतिमाह 500/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह आर्थिक सहायता सिर्फ उन्हीं महिलाओं को प्रदान की जाएगी, जिनका नाम बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में होगा. आइये जानते हैं, Vidhwa Pension List Bihar में नाम चेक करने की प्रक्रिया के बारे में.

कन्या विवाह योजना बिहार 2023

भू नक्शा बिहार चेक कैसे करें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार

बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

राशन कार्ड लिस्ट बिहार चेक कैसे करें 2023

नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें

Vidhwa Pension List Bihar 2023 Overview

आर्टिकलBihar Vidhwa Pension List
योजना का नामबिहार विधवा पेंशन योजना
लिस्ट किसके द्वारा जारी की जाती हैसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
किस पोर्टल पर जारी की जाती हैई-लाभार्थी बिहार पोर्टल पर
उद्देश्यविधवा पेंशन लिस्ट को ऑनलाइन प्रकाशित करना
लाभार्थीराज्य की विधवा महिलायें
आर्थिक लाभ500/- रूए प्रतिमाह
लिस्ट चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटelabharthi.bih.nic.in

Bihar Vidhwa Pension List 2023 Online Check : संक्षिप्त विवरण

  • स्टेप 1: elabharthi.bih.nic.in पोर्टल ओपन करें
  • स्टेप 2: Beneficiary Status List ऑप्शन चुने
  • स्टेप 3: जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं स्कीम का नाम चुने
  • स्टेप 4: बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक करें

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करें ऑनलाइन?

Vidhwa Pension List Bihar ऑनलाइन चेक करने के लिए उम्मीदवार निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

स्टेप 1: elabharthi.bih.nic.in पोर्टल ओपन करें

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ई-लाभार्थी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए उम्मीदवार यहाँ दी गयी डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें

स्टेप 2: Beneficiary Status List ऑप्शन चुने

ई-लाभार्थी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद होम पेज पर आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे. विधवा पेंशन लिस्ट बिहार चेक करने के लिए आपको Payment Report सेक्शन में Beneficiary Status List का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

bihar vidhwa pension list

स्टेप 3: जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं स्कीम का नाम चुने

जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करोगे, एक नया पेज खुलेगा. बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको जिला का चयन करना होगा. उसके बाद आपको ब्लॉक एवं पंचायत को सेलेक्ट करना होगा. अंत में स्कीम का नाम सेलेट करके Search बटन पर क्लिक करना होगा.

bihar vidhwa pension list

स्टेप 4: बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक करें

समस्त विवरणों का चयन करने के बाद जैसे ही आप Search बटन पर क्लिक करोगे, बिहार विधवा पेंशन सूची कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी. इस सूची में आप अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.

इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को चरण-दर-चरण फॉलो करके Bihar Vidhwa Pension List 2023 चेक कर सकते है.

Vidhwa Pension List Bihar में नाम जुडवाने के लिए पात्रता

  • आवेदिका विधवा महिला होनी चाहिए.
  • आवेदिका बिहार राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
  • आवेदिका की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदिका के पास पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र होना चाहिए.

विधवा पेंशन लिस्ट बिहार में नाम जुडवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र
  • रहवासी/निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

महत्वपूर्ण आवेदन फॉर्म:-

FAQs

विधवा पेंशन लिस्ट बिहार में नाम कैसे चेक करें?

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जाएँ एवं Payment Report में से Beneficiary Status List विकल्प को चुने. उसके जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, पेंशन प्रकार आदि का चयन करके बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक कर सकते हैं.

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

विधवा पेंशन लिस्ट बिहार चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in है.

Bihar Widow Pension List में नाम होने पर कितनी पेंशन मिलती है?

विधवा पेंशन लिस्ट बिहार में नाम होने पर विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 500 रूपए की पेंशन प्रदान की जाती है.

Vidhwa Pension List Bihar में नाम जुडवाने के लिए क्या करें?

आपको विधवा पेंशन स्कीम में आवेदन करना होगा. आवेदन आप सोशल सिक्यूरिटी पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम बिहार की आधिकारिक वेबसाइट sspmis.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हो.

Bihar Vidhwa Pension List में नाम जुडवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आधार कार्ड, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक खाते की डिटेल्स, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

इस लेख में हमने Bihar Vidhwa Pension List 2022-23 ऑनलाइन चेक कैसे करें, एवं विधवा पेंशन लिस्ट बिहार में नाम जुडवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment