Bhu Naksha CG 2023, छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड, Chhattisgarh Bhu Naksha Download Kaise Kare आदि जानकारी आपको इस लेख में मिल जायेगी. राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान कर दी है. अब राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे जमीन, खेत एवं प्लाट का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है. यह सुविधा शुरू होने से पहले नागरिकों को भू नक्शा देखने के लिए तहसील एवं पटवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे. जिसमे लोगों का काफी समय खराब होता था. लेकिन अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते हो.
Bhu Naksha CG 2023
आजकल सभी राज्य सरकारों द्वारा भू नक्शा देखने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल bhunaksha.cg.nic.in को शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी घर बैठे खेत, जमीन एवं प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़ चेक कैसे करें
Chhattisgarh Bhu Naksha 2023: Overview
लेख | भू-नक्शा छत्तीसगढ़ कैसे चेक करें |
सम्बंधित विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
उद्देश्य | भू नक्शा की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
भू नक्शा निकलने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | bhunaksha.cg.nic.in |
Bhu Naksha CG Kaise Nikale: संक्षिप्त जानकारी
- स्टेप 1: bhunaksha.cg.nic.in ओपन करें
- स्टेप 2: जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करें
- स्टेप 3: मैप में खसरा नंबर को चुने
- Step 4: खसरा नक्शा विकल्प का चयन करें
- स्टेप 5: Bhu Naksha CG चेक करें
- स्टेप 6: Bhu Naksha Chhattisgarh डाउनलोड एवं प्रिंट करें
छत्तीसगढ़ भू-नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन?
छत्तीसगढ़ राज्य के वह सभी उम्मीदवार जो Bhu Naksha CG Download एवं चेक करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझे एवं उसे फॉलो करें:-
स्टेप 1: bhunaksha.cg.nic.in ओपन करें
भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को Bhu Naksha Chhattisgarh की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.cg.gov.in को ओपन करना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ दी गयी लिंक पर क्लिक करें – यहाँ क्लिक करें
स्टेप 2: जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करें
ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज खुलकर आएगा. यहाँ पर सबसे पहले आपको अपने जिले का चयन करना है, उसके बाद तहसील एवं अंत में गाँव का चयन करना है, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
स्टेप 3: मैप में खसरा नंबर को चुने
जिला, तहसील एवं गाँव का चयन करने के बाद, नक्शा खुलेगा. इस नक़्शे में आपको अपने खसरा नंबर को सर्च करके उसपर क्लिक करना है. जैसे की आप निचे बताये गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.
Step 4: खसरा नक्शा विकल्प का चयन करें
जैसे ही आप मैप से खसरे नंबर का चयन करेंगे. आपके प्लाट की डिटेल्स खुल जायेगी. यहाँ पर आपको धारणाधिकार, क्षेत्रफल, सिंचित क्षेत्रफल, असिंचित क्षेत्रफल, खसरा नंबर, नाम, पिता का नाम, पता आदि जानकारी देखने को मिलेगा. भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक करने के लिए आपको “खसरा नक्शा” विकल्प का चयन करना होगा.
स्टेप 5: Bhu Naksha CG चेक करें
खसरा नक्शा विकल्प पर क्लिक करने के बाद भू-नक्शा छत्तीसगढ़ खुल जाएगा. यहाँ पर जिला, तहसील, ग्राम आदि विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक कर लें.
स्टेप 6: Bhu Naksha Chhattisgarh डाउनलोड एवं प्रिंट करें
भू नक्शा छत्तीसगढ़ ओपन हो जाने के बाद आप यहाँ से भू नक्शा छत्तीसगढ़ को डाउनलोड एवं सेव भी कर सकते हैं. भू नक्शा छत्तीसगढ़ का प्रिंट निकालने के लिए आपको अपने कीबोर्ड ctrl+P बटन को दबाना होगा. उसके बाद एक ऑप्शन खुलकर आएगा जिसमे आपको “Print” करने का विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप Print बटन पर क्लिक करोगे भू नक्शा डाउनलोड हो जाएगा.
इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया सही तरीके से फॉलो करके छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें, ताकि वह भी इस सुविधा का लाभ ले सके.
छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है
छत्तीसगढ़ राज्य के निम्नलिखित जिलो का भू-नक्शा ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है:-
Balod (बालोद) | Kanker (कांकेर) |
Baloda Bazar (बलोदा बाजार) | Kondagaon (कोण्डागांव) |
Balrampur (बलरामपुर) | Korba (कोरबा) |
Bastar (बस्तर) | Koriya (कोरिया) |
Bemetara (बेमेतरा) | Mahasamund (महासमुन्द) |
Bijapur (बीजापुर) | Mungeli (मुंगेली) |
Bilaspur (बिलासपुर) | Narayanpur (नारायणपुर) |
Dantewada (दन्तेवाड़ा) | Raigarh (रायगढ़) |
Dhamtari (धमतरी) | Raipur (रायपुर) |
Durg (दुर्ग) | Rajnandgaon (राजनांदगांव) |
Gariaband (गरियाबंद) | Sukma (सुकमा) |
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा) | Surajpur (सूरजपुर) |
Jashpur (जशपुर) | Surguja (सुरगुजा) |
Kabirdham (कबीरधाम) | – |
FAQs
छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक जमीन, खेत या अन्य भूमि का भू नक्शा ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.cg.gov.in से निकाल सकते हैं.
Bhu Naksha CG ऑनलाइन निकालने के लिए उम्मीदवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.cg.nic.in पर जाकर अपने जिले, तहसील, गाँव आदि का चयन करके भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन निकाल सकते हैं.
राजस्व विभाग द्वारा ही छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों का भू नक्शा उपलब्ध करवाया जाएगा. फिलहाल इस सम्बन्ध में नवीनतम अपडेट जारी नहीं हुई है.
खेत का नक्शा निकालने के लिए खसरा नंबर होना चाहिए. खसरा नंबर उपलब्ध होने पर भू-नक्शा छत्तीसगढ़ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. जिला, तहसील, गाँव आदि का चयन करें. खसरा क्रमांक सर्च करें. खेत का भू नक्शा डाउनलोड करें.
Conclusion
Bhu Naksha CG 2023: दोस्तों इस लेख में हमने आपको भू नक्शा छत्तीसगढ़ चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझाया है. यदि फिर भी आपको भू नक्शा सीजी निकालने में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं. इस जानकारी को अपने साथी भाइयों अथवा मित्रगण के साथ जरुर करें. एवं ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी आधिकारिक वेबसाइट NRMSC.COM से जरुर जुड़ें.
Leave a Comment