Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Government Scheme

Bhu Naksha Bihar 2023 | भू नक्शा बिहार चेक कैसे करें

bihar bhu naksha online check

Bhu Naksha Bihar 2023, बिहार भू नक्शा डाउनलोड, Bihar Bhu Naksha Download Kaise Kare आदि जानकारी आपको इस लेख में मिल जायेगी. राजस्व विभाग द्वारा भू नक्शा बिहार चेक करने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान कर दी है. अब राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे जमीन, खेत एवं प्लाट का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है. यह सुविधा शुरू होने से पहले नागरिकों को भू नक्शा देखने के लिए तहसील एवं पटवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे. जिसमे लोगों का काफी समय खराब होता था. लेकिन अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है. आप घर बैठे बिहार भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकते हो.

bihar bhu naksha online check

Bhu Naksha Bihar 2023

आजकल सभी राज्य सरकारों द्वारा भू नक्शा देखने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसी क्रम में बिहार सरकार द्वारा भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल bhunaksha.bihar.gov.in को शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के निवासी घर बैठे खेत, जमीन एवं प्लाट का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. आइये जानते हैं भू नक्शा बिहार ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में.

नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट बिहार

बिहार राज्य फसल सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची

नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें

राशन कार्ड लिस्ट बिहार चेक कैसे करें 2023

Bihar Bhu Naksha 2023: Overview

लेखभू-नक्शा बिहार कैसे निकालें
सम्बंधित विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
उद्देश्यभू नक्शा की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
भू नक्शा निकलने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यबिहार
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटbhunaksha.bihar.gov.in

Bhu Naksha Bihar Kaise Nikale: संक्षिप्त जानकारी

  • स्टेप 1: bhunaksha.bihar.gov.in ओपन करें
  • स्टेप 2: जिले का चयन करें
  • स्टेप 3: Sub Div, Circle, Mauza, Survey Type का चयन करें
  • स्टेप 4: मैप में खसरा नंबर चुने
  • Step 5: प्लाट इनफार्मेशन को वेरीफाई करें
  • स्टेप 6: MAP Report ऑप्शन को चुने
  • स्टेप 7: Bhu Naksha Bihar चेक करें
  • स्टेप 7: Bhu Naksha Bihar डाउनलोड करें

बिहार भू-नक्शा चेक कैसे करें ऑनलाइन?

बिहार राज्य के वह सभी उम्मीदवार जो Bihar Bhu Naksha Download एवं चेक करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक समझे एवं उसे फॉलो करें:-

स्टेप 1: bhunaksha.bihar.gov.in ओपन करें

भू नक्शा बिहार ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को Bhu Naksha Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in को ओपन करना होगा.

स्टेप 2: जिले का चयन करें

ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “View Map” के अंतर्गत “District” का चयन करना होगा. उसके बाद submit बटन पर क्लिक करना होगा.

bhu naksha bihar

स्टेप 3: Sub Div, Circle, Mauza, Survey Type का चयन करें

जिले का चयन करने के बाद अगला पेज खुलेगा. इस पेज में आपको Sub Div, Circle, MauzaSurvey Type का चयन करना होगा.

bihar bhu naksha online check

स्टेप 4: मैप में खसरा नंबर चुने

अपना Sub Div, Circle, Mauza, Survey Type का चयन करने के बाद आपको एक मैप दिखाई देगा. इस मैप में आपको अपने खसरा नंबर का चयन करना है, या सर्च बॉक्स में आप खसरा नंबर सर्च कर सकते हैं. जैसा निचे चित्र में बताया गया है.

bhu naksha bihar

Step 5: प्लाट इनफार्मेशन को वेरीफाई करें

जैसे ही आप मैप से खसरे नंबर का चयन करेंगे. आपके प्लाट की डिटेल्स खुल जायेगी. आप इस डिटेल्स को अच्छे से चेक करके वेरीफाई करें.

bhu naksha bihar online check

स्टेप 6: MAP Report ऑप्शन को चुने

खसरे की डिटेल्स सही होने पर हम भू नक्शा निकालेंगे. आपको निचे “MAP Report” की लिंक मिलेगी भू नक्शा निकालने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.

bihar bhu naksha

स्टेप 7: Bhu Naksha Bihar चेक करें

जैसे ही आप MAP Report लिंक पर क्लिक करोगे आपके जमीन का भू नक्शा खुल जाएगा. यहाँ पर नक़्शे की सभी डिटेल्स देख सकोगे.

bhu naksha bihar check

स्टेप 8: Bhu Naksha Bihar Download करें

भू नक्शा बिहार ओपन हो जाने के बाद आप यहाँ से Bhu Naksha Bihar को डाउनलोड एवं सेव भी कर सकते हैं. भू नक्शा बिहार का प्रिंट निकालने के लिए आपको अपने कीबोर्ड ctrl+P बटन को दबाना होगा. उसके बाद एक ऑप्शन खुलकर आएगा जिसमे आपको “Print” करने का विकल्प मिलेगा. जैसे ही आप Print बटन पर क्लिक करोगे भू नक्शा डाउनलोड हो जाएगा.

bhu naksha bihar download

इस प्रकार आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया सही तरीके से फॉलो करके बिहार भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें, ताकि वह भी इस सुविधा का लाभ ले सके.

बिहार के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

बिहार राज्य के निम्नलिखित जिलो का भू-नक्शा ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है:-

अररिया – Arariaकिशनगंज – Kishanganj
अरवल – Arwalमधुबनी – Madhubani
औरंगाबाद – Aurangabadमुंगेर – Monghyr
बाँका – Bankaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
बेगूसराय – Begusaraiनवादा – Nawada
भागलपुर – Bhagalpurपटना – Patna
भोजपुर – Bhojpurपूर्णिया – Purnea
बक्सर – Buxarरोहतास – Rohtas
दरभंगा – Darbhangaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katihar वैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran
नालंदा – Nalandaमधेपुरा – Madhepura
सुपौल – Supaulलखीसराय – Lakhisarai

FAQs

भू नक्शा बिहार ऑनलाइन कैसे निकालें?

BhuNaksha Bihar ऑनलाइन निकालने के लिए उम्मीदवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर जाकर अपने जिले, सर्किल, मौजा आदि का चयन करके भू नक्शा बिहार ऑनलाइन निकाल सकते हैं.

भू नक्शा से सम्बंधित शिकायत के लिए कहाँ संपर्क करें?

यदि आपके जमीन या प्लाट के भू नक्शा डिटेल्स में कोई गलती हो तो आप इसकी शिकायत अपने तहसील कार्यालय में कराएं. इसके अलावा आप ईमेल [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Bhu Naksha Bihar चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

बिहार राज्य के नागरिक जमीन, खेत या अन्य भूमि का भू नक्शा ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in से निकाल सकते हैं.

बिहार के अन्य जिलों का भू नक्शा कब तक उपलब्ध होगा?

राजस्व विभाग द्वारा ही बिहार राज्य के अन्य जिलों का भू नक्शा उपलब्ध करवाया जाएगा. फिलहाल इस सम्बन्ध में नवीनतम अपडेट जारी नहीं हुई है.

खेत का नक्शा कैसे निकालें?

खेत का नक्शा निकालने के लिए खसरा नंबर होना चाहिए. खसरा नंबर उपलब्ध होने पर भू-नक्शा बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ. जिला, सर्किल, मौजा आदि का चयन करें. खसरा क्रमांक सर्च करें. खेत का भू नक्शा डाउनलोड करें.

Bhu Naksha Bihar 2023: दोस्तों इस लेख में हमने आपको भू नक्शा बिहार चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझाया है. यदि फिर भी आपको भू नक्शा बिहार निकालने में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं. इस जानकारी को अपने साथी भाइयों अथवा मित्रगण के साथ जरुर करें.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment