AP Inter Result 2023 ऑफिसियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now
Career

AP Inter Result 2023 ऑफिसियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

AP Inter Result 2023

AP Inter Result 2023 released soon on the official website bie.ap.gov.in: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ़ इंटरमीडिएट एजुकेशन (APBIE) द्वारा जल्द ही एपी इन्टर रिजल्ट 2023 का जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. गौरतलब है की आंध्र प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वीं की इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2023 में किया गया था.

AP Inter Result 2023

AP Inter Result 2023

आंध्र प्रदेश बोर्ड द्वारा Manabadi AP Inter Result 2023 को जारी करने की ऑफिसियल डेट की घोषणा कर दी गई है.  BIEAP 1st, 2nd year results को आज 26 april 2023 को 05 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगी. एपी इन्टर रिजल्ट 2023 की लेटेस्ट खबर के लिए छात्रों को ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है.

AP Inter Result 2023 Date

Name Of BoardAndhra Pradesh
Board of Intermediate Education (APBIE)
Name Of ExamAP Inter Exam 2023
AP Inter Result 2023 Date26 April 2023 at 05:00 PM
AP Inter Result 2023 StatusTo Be Released
AP Inter Exam Date 2023March – April 2023
Result ModeOnline
Official Websitebie.ap.gov.in

Steps to Check AP Inter Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

AP Inter Result 2023 के जारी होने के बाद छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए निचे बताई गई प्रक्रिया को देखें:

  • स्टेप 1: आंध्र प्रदेश इन्टर रिजल्ट 2023 चेक एवं डाउनलोड करने के लिए आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ़ इन्टरमीडिएट की ऑफिसियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएँ.
  • स्टेप 2: होम पेज पर आपको Result ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद AP Inter 1st Year Result 2023 या AP Inter 2nd Year Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: अब रोल नंबर एवं पूछी गई अन्य विवरणों को दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • स्टेप 5: अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर AP Inter Result 2023 खुलकर आ जाएगा.
  • स्टेप 6: यहाँ से आप डिजिटल मार्कशीट को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं.

How to Check AP Inter Result 2023 Via SMS

ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपने मोबाइल फ़ोन से एसएमएस भेजकर भी एपी इन्टर रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं. छात्र निचे दिए गए प्रारूप में एसएमएस भेजें.

Type APGEN<Space> Roll Number and send it to 56263

AP Inter Result 2023 Download Link

APBIE Official WebsiteClick Here
NRMSC HomepageClick Here

FAQs

AP Inter Result 2023 कब जारी होगा?

एपी इन्टर रिजल्ट को 26 अप्रैल 2023 को जारी किया जा सकता है.

AP Inter Result 2023 चेक कैसे करें?

आंध्र प्रदेश इन्टर रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

AP Inter Result 2023 Name Wise चेक कैसे करें?

नाम से रिजल्ट चेक चेक करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट indiaresults.com को ओपन करें एवं आंध्र प्रदेश राज्य को सेलेक्ट करें. उसके बाद AP Inter Result 2023 लिंक पर क्लिक करें एवं Name Wise ऑप्शन को चुने. अब आप अपना नाम दर्ज करें एवं सर्च बटन पर क्लिक करें. अब आपका रिजल्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

About the author

NRMSC Team

https://www.nrmsc.com एक निजी ब्लॉग है, जो भारत में चल रही योजनाओ, शिक्षा और नौकरियों से सबंधित जानकारियों को कवर करता है। हालाँकि हम आर्टिकल प्रकाशित करने से पहले पूरी तरह से जांच कर लेते है, कि पाठकों तक एकदम सटीक जानकारी पहुचें, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी गलती की संभावना को नकारा नही जा सकता। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप लेख का अध्ययन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य जाएँ। यदि आपको हमारे किसी भी लेख में गलतियाँ नजर आती है तो आपसे आग्रह है कि आप Contact Us पेज के जरिए हमें जरूर बताएं। अपनी निजी जानकारी अपलोड करने से पहले सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।

Leave a Comment