7th pay commission 18 months da arrear: हाल ही में एक आई न्यूज़ के मुताबिक केन्द्रीय कर्मचारियों का साल 2020 से अटका हुआ पैसा यानि कि 18 महीने का DA Arrear अब नही मिलेगा। अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी है तो आपका भी 18 महीने का पैसा अटक सकता है। दरअसल, महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी हुई, उससे सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनका बकाया पैसा मिलने की उम्मीद है, लेकिन अब 18 महीने का बकाया डीए एरियर नहीं दिए जानें की खबर सामनें आ रही है।
अब नही दिया जायेगा रोके गए डीए का एरियर पैसा
मीडिया न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंशनकर्मियों द्वारा केंद्र से DR की तीन किस्तों में दिए जानें की मांग सरकार के सामने रखी, लेकिन सरकार द्वारा यह मांग ठुकरा दिया गया। केन्द्रीय कर्मचारी जो 18 महीने के DA Arrear का इंतजार कर रहे थे, उनसे केंद्र की सरकार ने साफ माना कर दिया है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गये DA Arrear को नहीं दिया जायेगा। आपको बता दे, लगभग महंगाई राहत और महंगाई भत्ते की कुल राशि लगभग 34,000 करोड़ थी।
DA और DR 3 बार बढ़ा
1 जुलाई 2021 से हटी प्रतिबंध के बाद सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DA और DR) को 3 बार बढाया जा चुका है। लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि ” पेंशन विभाग पेंशनर्स के कल्याण की देखभाल करता है और कई स्तरों पर उनकी शिकायतों का समाधान भी करता है, लेकिन DA और DR का वितरण मंत्रालय के दायरे में नही आता है”। आपको बता दें, केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़कर 28 फीसदी कर दिया गया था, अक्टूबर 2021 में इसे 3 फीसदी और बढ़ाकर 31 फीसदी कर दी गया। अब मार्च 2022 में महंगाई भत्ते को 3 फीसदी एक बार फिर से बढाया गया।
मिल सकता है DA Arrear का 1.5 लाख रूपये
केंद्र के कर्मचारी 18 Months DA Arrear का लंबें समय से इंताजर कर रहे है। सरकार ने हाल ही में डीए में 3 फीसदी की बढोतरी की है। अब महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने के बाद 34 फीसदी हो गया है। DA बढ़ाने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों को DA Arrear मिलने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार एकमुश्त 1.50 रुपये सरकारी कर्मिचारियो को देनें पर विचार कर रही है। यदि ऐसा हुआ तो सरकारी कर्मचारियों के खाते में एक साथ काफी पैसा आ जायेगा।
इतना मिलेगा DA एरियर
DA Arrear लेवल के आधार पर मिल सकता है, जैसे कि लेवल 1 के कर्मचारियों का DA Arrear 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। लेवल 13 एक कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक मिल सकता है। आपको बता दे, कि DA सरकारी कर्मचारियों, सार्वजानिक क्षेत्र और पेंशनभोगियों को दिया जाता है।
Leave a Comment